Jhansi News: इकलौते बेटे को डंपर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

Jhansi News: बल्लमपुर-बैदोरा रोड पर दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। नगरा से मजदूरी कर घर लौट रहे युवक को पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-03-13 15:34 IST

Jhansi News

Jhansi News:  बबीना थाना क्षेत्र के बल्लमपुर-बैदोरा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। नगरा से मजदूरी कर घर लौट रहे युवक को पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।जानकारी के अनुसार, सफा गांव निवासी बबलू कुशवाहा का 22 वर्षीय पुत्र अरुण कुशवाहा झांसी शहर में दिहाड़ी मजदूरी करता था।

मंगलवार शाम करीब 5 बजे वह काम खत्म कर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। जब वह बैदोरा रोड पर स्थित निर्माणाधीन सरकारी स्कूल आईटीआई के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरुण डंपर के नीचे आ गया और डंपर उसे कुचलते हुए आगे निकल गया।

डंपर चालक फरार, परिजनों ने किया हंगामा

हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब देखा कि अरुण की मौके पर ही मौत हो चुकी है, तो उन्होंने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां उषा देवी (42) और बहन कुमकुम घटनास्थल पर पहुंच गईं और रो-रोकर बेहाल हो गईं।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क से हटाने से इनकार कर दिया और डंपर मालिक को बुलाने की मांग करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर प्रेम नगर, रक्सा, बिजौली, भेल और बबीना थाने की पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी आलोक भाटी भी पहुंचे। पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण घंटों तक हंगामा करते रहे।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

करीब एक घंटे के समझाने-बुझाने के बाद परिजन शव को उठाने के लिए राज़ी हुए, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

परिवार में छाया मातम

अरुण चार बहनों का इकलौता भाई था। उसकी बहनों में प्रियंका, भावना और दीक्षा शामिल हैं, जिनमें से दीक्षा की शादी हो चुकी है। अरुण की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां उषा देवी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Tags:    

Similar News