Jhansi News: प्रेम-विवाह से दुश्मन बने घर वाले: पंचायत में प्रेमी जोड़े की पिटाई, डीआईजी से लगाई सुरक्षा की गुहार

Jhansi News: शादी के बाद लड़की के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को बरुआसागर बुलाया और वहां एक पंचायत बुलाई गई। लेकिन पंचायत कोई हल निकालती, उससे पहले ही लड़की के परिवारवालों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी।;

Update:2025-03-11 11:02 IST

Jhansi News

Jhansi News: प्रेम विवाह करने पर एक युवक को भारी कीमत चुकानी पड़ी। घरवालों की मर्जी के बिना शादी करने पर लड़की के परिवार ने युवक और उसकी पत्नी को पंचायत के सामने ही पीट दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे परेशान होकर प्रेमी जोड़ा अपने परिजनों के साथ झांसी के डीआईजी के पास पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई।

क्या है मामला?

मामला झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र के टुकनपुरा गांव का है। यहां की रहने वाली पूनम कुशवाहा का प्रेम-प्रसंग काफी समय से रामकुमार के साथ चल रहा था। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और शादी करने का फैसला किया। लेकिन पूनम के परिवारवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। जब घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया तो पूनम और रामकुमार ने कोर्ट मैरिज कर ली।

पंचायत में सजा सुनाई, जमकर पीटा

शादी के बाद लड़की के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को बरुआसागर बुलाया और वहां एक पंचायत बुलाई गई। लेकिन पंचायत कोई हल निकालती, उससे पहले ही लड़की के परिवारवालों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पंचायत में मौजूद लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी प्रेमी जोड़े को बचाने की कोशिश नहीं की।

पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, डीआईजी से मांगी सुरक्षा

इस घटना के बाद पीड़ित प्रेमी जोड़े ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई तो दोनों अपने परिजनों के साथ झांसी के डीआईजी कार्यालय पहुंचे और अपनी सुरक्षा की मांग की।

पीड़ित की आपबीती

पूनम कुशवाहा ने कहा, "हम दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन मेरे घरवाले इसे स्वीकार नहीं कर रहे। पंचायत में मेरे पति को बुरी तरह मारा गया, मुझे भी नहीं छोड़ा। अब हमें अपनी जान का खतरा है। पुलिस ने भी कोई मदद नहीं की, इसलिए हम डीआईजी साहब के पास आए हैं। हमें बस न्याय चाहिए और सुरक्षा चाहिए।"

यह मामला समाज में अब भी मौजूद पुरानी सोच को दर्शाता है, जहां प्रेम-विवाह को सम्मान नहीं मिलता और युवाओं को अपनी पसंद से शादी करने के लिए हिंसा का शिकार होना पड़ता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या प्रेमी जोड़े को न्याय मिल पाएगा?

Tags:    

Similar News