Jhansi News: केंद्रीय कृषि विवि में प्रसार शिक्षा परिषद् की बैठक सम्पन्न, गुणवत्तायुक्त उत्पादन पर दिए गए सुझाव

Jhansi News: बैठक में गेहूं तथा धान के प्रति किग्रा कि परम्परागत तथा उन्नत तकनीक से उत्पादन में लगने वाले पानी की मात्रा के शोध अध्ययन को भी प्रस्तुत किया।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-06-22 19:40 IST

केंद्रीय कृषि विवि में प्रसार शिक्षा परिषद् की बैठक सम्पन्न, गुणवत्तायुक्त उत्पादन पर दिए गए सुझाव: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विवि के कृषि प्रसार शिक्षा परिषद् की चतुर्थ बैठक संपन्न हुई। बैठक में नई दिल्ली के मुख्य अतिथि पूर्व उप महानिदेशक (प्रसार शिक्षा) भा.कृ.अनु.प., एफपीओ के व्यापार योजना पर प्रशिक्षण तथा पपीता, आम तथा अगेव के गुणवत्तायुक्त उत्पादन तथा विपणन के लिए उपयुक्त प्रसार गतिविधियों को शुरू करने के लिए अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने गेहूँ तथा धान के प्रति किग्रा कि परम्परागत तथा उन्नत तकनीक से उत्पादन में लगने वाले पानी की मात्रा के शोध अध्ययन को भी प्रस्तुत किया।


उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी के माध्यम से 5 गांवों का होगा विकास

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि "विवि बुंदेलखण्ड की परिस्थितियों को देखते हुए मक्का, मूंगफली, उर्द, कठिया सरसाों, गेहूँ, खरीफ प्याज, अदरक, शकरकंद तथा ककोड़ा की गुणवत्तायुक्त उत्पादन बढ़ाने हेतु प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही विवि 5 ग्रामों (इमलिया, बम्होरी कला तथा सिरोन जिला ललितपुर, मगरपुर जिला झाँसी तथा पजनपुरा जिला निवाड़ी, म.प्र.) को गोद लेकर वहां उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी के माध्यम से उनका विकास करने हेतु किए जा रहे कार्यों के कार्ययोजना के बारे में बताया।

विभिन्न कृषि प्रौद्योगिकियों के सफल मॉडल के लिए सुझाव दिए

प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एसएस सिंह ने आगामी वर्ष 2024 - 25 के लिए प्रसार गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। पूर्ववर्ष 2023 - 24 में किए गए कार्यों का विवरण विभागाध्यक्ष प्रसार शिक्षा डॉ. श्रीधर पाटिल ने प्रस्तुत किया।प्रसार शिक्षा परिषद् के कृषक प्रतिनिधियों अशोक कुमार सिंह, ग्राम मडोरी, तहसील जालौन, उत्तर प्रदेश, भगवान सिंह यादव, ग्राम बेरछ, तहसील भाण्डेर, दतिया, मध्य प्रदेश, विनीता देवी, मुखरयाना मुहल्ला, बंगरा, तहसील मऊ, जिला झाँसी ने गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन तथा विभिन्न कृषि प्रौद्योगिकियों के सफल मॉडल को कृषकों के अवलोकन हेतु विवि परिसर में स्थापित करने का सुझाव दिया। कृषि प्रसार गतिविधियों के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।


यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ. शांतनु कुमार दुबे, निदेशक, आईसीएआर - अटारी, कानपुर, डॉ. एसआरके सिंह, निदेशक, आईसीएआर अटारी जबलपुर, मध्य प्रदेश, डॉ. जी दास उपनिदेशक पशुपालन, डॉ. ओपी सिंह, भूतपूर्व निदेशक प्रसार शिक्षा, एस.बी.पी. कृषि विवि, मेरठ, डॉ. एलबी यादव, संयुक्त कृषि निदेशक झाँसी डॉ. भूपेश पाल, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, डॉ. एसके चतुर्वेदी, निदेशक शोध, डॉ. अनिल कुमार, निदेशक शिक्षा, डॉ. वीपी सिंह,अधिष्ठाता पशु चिकित्सा महाविद्यालय, डॉ. आरके सिंह, अधिष्ठाता, डॉ. मनीष श्रीवास्तव अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी, डॉ. मनमोहन डोबरियाल अधिष्ठाता मत्स्य, ने बुंदेलखण्ड में कृषि को और बेहतर करने के लिए अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. संजीव कुमार उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News