Jhansi News: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- किसानों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

Jhansi News: हर घर नल योजना को यहां के अफसरों ने पूरी तरह से मजाक बना दिया है। मंत्री या अफसरों के साथ होने वाली बैठक में अपनी वाहवाही लूटकर पेयजल योजना की मजाक उड़ा रहे हैं।;

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-09-23 23:11 IST

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- किसानों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: Photo-Newstrack

Jhansi News: मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ0प्र0 स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक सर्किट हाऊस सभागार में आयोजित की गयी। उधर, हर घर नल योजना को यहां के अफसरों ने पूरी तरह से मजाक बना दिया है। मंत्री या अफसरों के साथ होने वाली बैठक में अपनी वाहवाही लूटकर पेयजल योजना की मजाक उड़ा रहे हैं। सही बात तो यह है कि जहां जहां पेयजल योजना लागू की गई है। वहां पर इक्का दुक्का गांवों को छोड़कर शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच रहा है।

गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना से 42 ग्रामों को मिल रहा है शुद्ध पेयजल?

समीक्षा बैठक में जनपद झाँसी में हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद झांसी में इस योजना के अन्तर्गत कुल 10 परियोजनायें लक्षित हैं। उन्होने बताया कि जनपद झांसी के पारीछा बांध पर 03 परियोजनायें (गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना, बचावली ग्राम समूह पेयजल योजना एवं तिलैथा ग्राम समूह पेयजल योजना) निर्माणाधीन हैं, जिनमें से गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, साथ ही 42 ग्रामों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। बचावली ग्राम समूह पेयजल योजना का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, साथ ही 33 ग्रामों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। तिलैथा ग्राम समूह पेयजल योजना का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, 25 ग्रामों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

पेयजल योजना का 70 प्रतिशत कार्य हो चुका है पूर्ण

इसी प्रकार माताटीला बांध पर बुढ़पुरा ग्राम समूह पेयजल योजना निर्माणाधीन है, जिसका 92 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा इसके माध्यम से 56 ग्रामों को शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इसी प्रकार लहचूरा बांध पर इमलौटा ग्राम समूह पेयजल योजना निर्माणाधीन है, जिसका 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी प्रकार एरच बांधध्बेतवा नदी पर 02 परियोजनायें (बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना एवं टेहरका ग्राम समूह पेयजल योजना) निर्माणाधीन है, इनमें से बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना का 70 प्रतिशत तथा टेहरका ग्राम समूह पेयजल योजना का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

57 ग्रामों को शुद्व पेयजल आपूर्ति किया जा रहा?

इसी प्रकार सपरार बांध पर निर्माणाधीन कुरैछा ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के साथ 62 ग्रामों को, पहाड़ी बांध पर निर्माणाधीन पुरवा ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के साथ 32 ग्रामों को तथा बड़वार झील पर निर्माणाधीन बड़वार ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 57 ग्रामों को शुद्व पेयजल आपूर्त किया जा रहा है। यह बात सही है क्या?। बैठक में मंत्री ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में ऐसे विकासखण्ड जो पेयजल परियोजनाओं के आच्छादन से वंचित हैं, उन ग्रामों को भी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु सुसज्जित कार्ययोजना तैयार करते हुए आख्या उपलब्ध करायें। उन्होंने जनपद के बांधों में पानी की उपलब्धता, नहरों की सफाई एवं कृषि कार्य हेतु उपयुक्त पानी की मात्रा के बारे में जानकारी की, साथ ही संबंधित अधिकारियों को मानक के अनुरूप कृषकों को कृषि कार्य हेतु पानी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

प्रत्येक गरीब किसान के खेत तक पानी पहुंचाने के साथ कार्य करें

बैठक में मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानों को कृषि कार्य हेतु आवश्यक पानी की आपूर्ति की समस्या का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों का विकास हमारे देश की उन्नति में अतिमहत्वपूर्ण कारक है, इसलिये अधिकारी शासन द्वारा आवंटित धनराशि के सदुपयोग हेतु किसानों के कल्याणार्थ अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। सिंचाई विभाग प्रत्येक गरीब किसान के खेत तक पानी पहुंचाने हेतु मानवतापूर्ण सेवाभाव के साथ कार्य करें, जिससे हमारे किसान भाईयों की आय में वृद्वि हो और वह विकास के पथ पर आगे बढ़ सके। बैठक के दौरान अन्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली जल संरक्षण की गतिविधियों में जनप्रतिनिधिगणों को भी आमंत्रित किया जाए, जिससे जल संरक्षण के प्रति जागरूकता की वास्तविक स्थिति उजागर हो सके। ऐसे ग्राम जिनमें पेयजल परियोजनाओं के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु सड़कों को खोदकर अव्यवस्थित छोड़ दिया गया है, उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए, जिससे संबंधित के विरुद्ध नियमसंगत कार्यवाही की जा सके।

जब मंत्री या कोई सचिव आता है तो अफसर फील्ड में दिखाई देते है?

शासन द्वारा तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं मगर यहां पदस्थ अफसर इन योजनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं। अपने कक्ष में बैठकर मोबाइल फोनों पर व्यस्त नजर आते हैं। जब कोई मंत्री या सचिव निरीक्षण करने आते हैं तो वहीं पर निरीक्षण करवाते हैं जहां पर उन्होंने अपने अधीनस्थों को भेजकर ओके कर दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान अफसरों को ठीक मिलता हैं मगर अभी भी अफसरों ने बिना किसी सूचना के आकस्मिक निरीक्षण तक नहीं करते हैं। अगर निरीक्षण करें तो यहां के अफसरों को पूरी तरह से पोल खुलती नजर आएगी?। गिने चुने अफसर केवल नेताओं के पैर छूकर अपनी नौकरी कर रहे हैं?।

बैठक में यह लोग रहे उपस्थित

समीक्षा बैठक के दौरान महापौर नगर निगम बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक ललितपुर सदर रामरतन कुशवाहा, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, जिलाअध्यक्ष नगर भाजपा हेमंत परिहार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह, मुख्य अभियंता जल निगम राकेश कुमार, अधिशाषी अभियंता जल निगम झांसी रणविजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News