Jhansi: एनसीआरईएस का क्रमिक अनशन शुरू, NPS रद्द-OPS बहाल करो की मांग
Jhansi News: भानु प्रताप सिंह चंदेल ने कहा कि, '8 से 11 जनवरी तक इस कपकपाती ठंड में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। सरकारी से अपनी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग करेंगे।;
Jhansi News: पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) बहाली संयुक्त मंच (जेएफआरओपीएस) की स्टीरिंग कमेटी की बैठक एवं एनएफआईआर/ एनसीआरईएस के महामंत्री आरपी सिंह के आह्वान पर 'नेशनल पेंशन सिस्टम' को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली करने की मांग को लेकर संघ के मंडल कार्यालय, शुक्ल सदन झांसी के बाजू में स्थित रिक्त स्थान पर 8 से 11 जनवरी तक क्रमिक भूख हड़ताल पर रेलवे कर्मचारी बैठेंगे।
एनसीआरईएस के मंडल मंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल ने बताया कि, 'पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली उन सभी केंद्र एवं प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों एवं रेल कर्मचारियों का प्रमुख मुद्दा है, जो 1 जनवरी 2004 से सरकारी सेवा में आए हैं। पिछले साल से सभी सरकारी कर्मचारी एवं रेल कर्मचारी जिनमें रक्षा, शिक्षक तथा सरकारी उत्पादन इकाईया आदि भी शामिल हैं, पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर जोरदार आंदोलन और प्रदर्शन किया जा रहा है।
भूख हड़ताल पर बैठेंगे, OPS बहाली की मांग
भानु प्रताप सिंह चंदेल ने कहा कि, '8 से 11 जनवरी तक इस कपकपाती ठंड में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। सरकारी से अपनी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग करेंगे। क्योंकि, कर्मचारियों में सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ अब काफी रोष व्याप्त है। पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर काफी उग्र होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कर्मचारियों ने सरकार को अब एक आखिरी मौका दिया है। इसके बाद सीधे आम हड़ताल की नोटिस सरकार को दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी'।
कब और कहां सदस्य होंगे शामिल?
उन्होंने बताया कि, 08 जनवरी को दिन के 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रशासनिक एवं लेखा शाखा, मुख्य शाखा, ललितपुर शाखा, 08-09 जनवरी को रात्रि 12 बजे से दिन में 12 बजे तक, कैरिज वैगन एवं वाणिज्य शाखा, लाईन शाखा झांसी, 09 जनवरी को दिन में दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक, बांदा शाखा, कारखाना शाखा नंबर- 2, 09/10 जनवरी की रात्रि 12 बजे से दिन में 12 बजे तक ग्वालियर मुरैना शाखा, ग्वालियर लाईन शाखा, एसी एवं डीजल शेड शाखा, 10 जनवरी 2024 को दिन में 12 बजे से रात्रि 24 बजे तक, लोको विद्युत शाखा क्रमांक- 6, कारखाना शाखा नंबर 1, 10/11 जनवरी की रात 12 बजे से दिन में 12 बजे समापन तक, कारखाना शाखा नंबर- 3, जूही शाखा, ग्वालियर मुख्य शाखा के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहेंगे।
भूख हड़ताल में शामिल युवाओं को माला पहनाया
क्रमिक अनशन पर मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह ,मंडल सचिव भानुप्रताप सिंह चंदेल,कार्यकारी अध्यक्ष विवेक चढ्ढा, मंडल कोषाध्यक्ष टी पी सिंह,सहायक मंडल सचिव महेंद्र सेन, मोहम्मद उमर खान, मंडल उपाध्यक्ष जिंसी मैथ्यू ने प्रशासनिक लेखा शाखा, मुख्य शाखा एवं ललितपुर शाखा के भूख हड़ताल में शामिल युवाओं को माला पहनाकर किया |
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर दीपक शर्मा, गौरव श्रीवास्तव, दिग्विजय सिंह, राजकुमार तोमर, हर्षवर्धन सिंह, संतोष तिवारी, सुनीता झा, आरती तमोरी, छवि साहू, शाइमा, संजीव नायक, कामता प्रसाद साहू, अरुण गुप्ता, एन के जैन, आई के पाण्डेय, आशीष कनौजिया, सलमान खान, कालूराम कुशवाहा, अभिषेक साहू, प्रशांत नामदेव, पप्पू योगी, अरुण त्रिवेदी, अतुल साहू, नितिन शर्मा, प्रेमचंद मीना, जितेन्द्र करौसिया, हरभजन, इंद्र विजय सिंह, प्रमोद कुमार, घनश्याम श्रीवास ने नेशनल पेंशन स्कीम को निरस्त करने के लिए अपने विचार रखे एवं लोगों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए जागरूक होने का आह्वान किया |