Jhansi News: पेंशनर ध्यान दें, आवेदन सत्यापन में लापरवाही पर अब होगी दंडात्मक कार्रवाई

Jhansi News: मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कहा पेंशन सम्बन्धी आवेदनों सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाये।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-09-23 19:56 IST

Jhansi News (Pic- Newstrack)

Jhansi News: मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कहा कि पात्र लाभार्थियों के ने कहाने कहा पेंशन सम्बन्धी आवेदनों सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाये। इसके साथ ही पेंशन योजना से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराएं। यह बात उन्होंने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक करते हुए कही है।

उन्होंने तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन योजना में पात्र लाभार्थियों के चयन एवं पेंशन वितरण के कार्यो की निगरानी हेतु पेंशन विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करायें। इसके साथ ही पारिवारिक लाभ योजना में सत्यापन में लम्बित आवेदनों में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुये कार्रवाई करें।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि बैंकों से सामन्जस्य स्थापित कर लक्षित योजनाओं की पूर्ति हेतु समूह की महिलाओं को बैंकों से रिवॉल्विंग फण्ड उपलब्ध करायें, जिससे ग्रामीण स्तर पर महिलाएं सशक्त होते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीण स्तर पर आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के सर्वे का कार्य शीध्रता के साथ पूर्ण करें। इसके साथ ही सीएम डैश पोर्टल पर अपनी विभागीय प्रगति सम्बन्धी डाटा की फीडिंग गम्भीरतापूर्वक करें, जिससे पोर्टल पर वास्तविक प्रगति की स्थिति अद्यतन हो सके।

बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में निर्धारित 15 मानकों पर संतृप्तिकरण का कार्य पूर्ण किया जाये। इसके साथ ही विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति एवं मध्यान्ह भोजन की प्रगति में वृद्धि हेतु ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग लिया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी जालौन शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर कमलाकान्त पाण्डेय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या/पंचायतीराज विभाग एस एन त्रिपाठी, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मो0 तारिक, उप निदेशक महिला कल्याण विभाग श्रवण कुमार गुप्ता, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग अरुण कुमार शुक्ला, संयुक्त अयुक्त उद्योग श्रीमती अमिता रस्तोगी, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक झांसी, जालौन एवं ललितपुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News