Jhansi News: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर ऐसे किया था जघन्य कांड

Jhansi News: पुलिस ने मृतक के फोनों की कॉल डिटेल निकालकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसमें मृतक के रिश्ते में लगने वाली मामी और मामा भी शामिल थे। इन दोनों से पूछताछ की।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-24 20:38 IST

Jhansi News 

Jhansi News: मऊरानीपुर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा है। प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया और हत्या कर शव को कुएं में फेंककर फरार हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मालूम हो कि छह माह पहले मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुखारा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव कुएं में पड़ा मिला था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम को भेज दिया था। बाद में मृतक की शिनाख्त कोमल कुशवाहा के रुप में हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक के फोनों की कॉल डिटेल निकालकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसमें मृतक के रिश्ते में लगने वाली मामी और मामा भी शामिल थे। इन दोनों से पूछताछ की।

इस मामले में नेहा उर्फ गीता ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान गीता ने बताया कि मृतक कोमल कुशवाहा उसके दूर के रिश्ते से भांजा लगता था। मृतक नेहा को मामी कहकर बुलाता था एवं मजाक करता था। धीरे धीरे दोनों में आपस में प्यार हो गया और आपस में बातचीत करने लगे एवं एक दूसरे से मिलने लगे। यह बात नेहा उर्फ गीता के पति घनश्याम कुशवाहा को पता चल गयी तो पति पत्नी में आपस में झगडा होने लगा, फिर पति पत्नी दोनों ने मिलकर कोमल कुशवाहा की हत्या करने की योजना बनाई और कोमल कुशवाहा को मिलने के बहाने से मऊरानीपुर बुलाया। यहां से तीनों लोग साथ में ग्राम बुखारा स्थित नेहा अपने मायके पक्ष के परिजनों के खेत में बने टपरियन पर ले गये । वहां पर बैठकर घनश्याम व मृतक कोमल दोनों ने शराब पी। इसी दौरान आरोपी नेहा ने कोमल के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर कोमल के गले में पडे काले तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव की पहचान मिटाने व साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कोमल के शव को पास में ही बने कुंए पर फेंक दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक के आधार कार्ड व वोटर आईडी को वहीं छिपा दिया एवं मोबाइल को तोड़कर वापस जाते समय रास्ते में नदी में फेक दिया था। इस मामले में पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेकर पति पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कोमल कुशवाहा की हत्या करने की बात स्वीकार की। दोनों की निशानदेही पर मृतक का आधार कार्ड व वोटर आईडी घटनास्थल के पास से ही बरामद किया गया है।

Tags:    

Similar News