Jhansi News: कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया घटना स्थल का दौरा

Jhansi News: गौरीगंज अमेठी में छोटी सी घटना पर स्मृति ईरानी ने बृजेश पाठक और सरकार के साथ मिलकर पूरे अस्पताल को सीज करा दिया था।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-24 19:15 IST

Jhansi News ( Pic- News Track)

Jhansi News: मेडिकल कॉलेज अग्निकांड का जायजा लेने झांसी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। उनके साथ कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया और स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेता ने मेडिकल कॉलेज के सीएमएस से घटना के बारे में जानकारी हासिल की।

अजय राय ने पत्रकारों से बात करते हुए 15 तारीख को घटना हुई लेकिन अभी तक कोई एफआईआर नहीं हुआ है। अभी तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिर्फ जांच हो रही है। जांच कितने दिन होगी। गौरीगंज अमेठी में छोटी सी घटना पर स्मृति ईरानी ने बृजेश पाठक और सरकार के साथ मिलकर पूरे अस्पताल को सीज करा दिया था। यहां इतनी बड़ी घटना के बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसमें तत्काल एफआईआर और गिरफ्तारी होनी चाहिए। अग्निशमन का जो यंत्र लगा है, वह 2019 है। यहां सारी व्यवस्थाएं फेल हैं। यहां 18 बेड पर 49 बच्चे भर्ती किये गए थे। आग आसमान से तो लगी नहीं है। पूरी तरह से मेडिकल कॉलेज प्रशासन इन मौतों का जिम्मेदार है। ये लोग केवल और केवल चूना छिड़कवाकर अपना स्वागत कराते हैं, माला पहनते हैं दुःख की घडी में।

अजय राय ने चेताया कि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्रदर्शन करेगी। यूपी के संभल में हो रहे बवाल पर कहा कि सरकार इसको रोक नहीं पा रही है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार फेल है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, गुड्डू बुंदेला, मनीराम कुशवाहा, राहुल रिछारिया, पूर्व विधायक डमडम महाराज उर्फ बृजेंद्र व्यास आदि लोग मौजूद रहे।

मालूम हो कि 15 नवंबर को मेडिकल कालेज के एसएनसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग से दस मासूमों बच्चों की मौत हो गई थी। बाद में सात बच्चों की बीमारियों के चलते जान गई है। इस मामले में गठित की गई जांच कमेटियों ने जांच की। जांच रिपोर्ट शासन के हवाले कर दी गई, मगर अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। इसको लेकर क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश भड़क गया।

Tags:    

Similar News