Jhansi News: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सालों से चल रहा था फरार
Jhansi News: पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत कार्यवाही की। बदमाश के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
Jhansi News: बरुआसागर थाना पुलिस ने कई सालों से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। ईनामी बदमाश के पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में बरुआसागर थाना पुलिस फरार और वांछित अपराधियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सालों से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। बदमाश को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में उसने अपना नाम राहुल यादव निवासी कोट थाना सीपरी बाजार बताया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत कार्यवाही की। बदमाश के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को सात साल की सजा
न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (आ वस्तु अधि) झाँसी द्वारा अभियुक्त को सात साल के कारावास व 41 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। मालूम हो कि 04 जुलाई 2016 को वादी की तहरीर के आधार पर थाना बबीना में धारा 354/452/306/506 भादवि बनाम शानू खान निवासी ग्राम खैलार थाना बबीना का पंजीकृत कराया गया। इस मामले में झांसी पुलिस एवं एडीजीसी झाँसी द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जा रही थी। जिसके क्रम में न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश झाँसी द्वारा अभियुक्त को 07 वर्ष के कारावास व 41 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। दण्डित कराने में विवेचक उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार तिवारी, एडीजीसी अतुलेश सक्सेना, कोर्ट मुहर्रिर योगेन्द्र कुमार तथा पैरोकार थाना बबीना शिवम तिवारी का विशेष योगदान रहा।