Jhansi News: अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं, अनुशासनहीन पुलिस कार्मियों पर करें विभागीय कार्रवाईः डीआईजी
Jhansi News Today: डीआईजी ने कहा है कि शीतकालीन सत्र में चोरी एवं नकबजनी की घटनाएं घटित होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पर्याप्त गश्त एवं हॉट स्पाट चिन्हित कर पिकेट की व्यवस्था के साथ ही साथ निरन्तर पैदल गस्त एवं चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिए है।;
Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चैधरी ने कहा कि विगत दिनों में प्रकाश में आए पुलिस कर्मियों के आपस में वाद विवाद से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। उऩ्होंने जनपद प्रभारियों से कहा है कि अनुशासन पुलिस विभाग की रीढ़ की हड्डी है। इसी से फोर्स का मनोबल बढ़ता है। पुलिस बल में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साथ ही भविष्य में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति न हो, जो भी पुलिसकर्मी अनुशासन तोड़ने की कोशिश करेगा, उसके विरूद्ध विभागीय दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। यह बात उन्होंने रेंज के जनपद झांसी, जालौन, ललितपुर जनपद प्रभारियों एवं पुलिस अधीक्षक जीआरपी अनुभाग झाँसी के साथ हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक में कही है।
अपराधियों के विरूद्ध करें प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई
डीआईजी ने हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार व अन्य संगीन अपराधों की समीक्षा की गई तथा अपराधों को रोकने व अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई किए जाने, अपराधियों के विरूद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने, महिला सम्बन्धी अपराधों, पाक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी के मामलो में की गई कार्रवाई की समीक्षा के उपरान्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
टीमें बनाकर पुरस्कार घोषित अपराधियों को करें गिरफ्तार
डीआईजी ने जनपद प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर गुणवत्ता युक्त निस्तारण, वांछित अपराधियों, पुरूस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र टीमें बनाकर गिरफ्तारी किए जाने, माफियाओं, टॉप-10 अपराधियों, व कुख्यात अपराधियों की समीक्षा कर उनके विरूद्ध एनएसए, गैंगस्टर व 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
हॉट स्पाट चिन्हित कर पिकेट की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश
डीआईजी ने कहा है कि शीतकालीन सत्र में चोरी एवं नकबजनी की घटनाएं घटित होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पर्याप्त गश्त एवं हॉट स्पाट चिन्हित कर पिकेट की व्यवस्था के साथ ही साथ निरन्तर पैदल गस्त एवं चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिए है।
जमानत पर छूटे अपराधियों का करायें डोर टू डोर सत्यापन
रेंज के जनपदों में लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों ,पेशेवर अपराधियो/संम्पत्ति संबन्धी अपराधों में पिछले 10 वर्ष के प्रकाश में आये/संलिप्त अपराधियों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन करा लिया जाए, यदि वे वर्तमान में अपराधों में संलिप्त है, उनको संक्रिय अपराधियों की सूची में लाकर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जाए।
अवैध शराब के परिवहन में लिप्त वाहनों को किया जाए जब्त
डीआईजी ने जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने नेतृत्व में अवैध शराब से संबधित अपराधियों/गैंगों एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ गुण्डा, गैगेस्टर, 14 (1) गैग0 एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण व अवैध शराब के परिवहन में लिप्त वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की जाए।
बैठक में यह अफसर रहे मौजूद
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी सुधा सिंह, पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल श्रीवास्तव, जेडी देशराज मिश्र, जेडओ आर.के. सिंह, सीओ एलआईयू अनिल कुमार पाण्डेय, एआरओ (रेडियो) प्रदीप कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।