Jhansi News:पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा में पत्नी ने साथ जाने से मना किया तो पति ने ससुराल में ही कर लिया सुसाइड
Jhansi News पति काफी देर हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। आखिर में उसकी पत्नी और ससुराल के सभी लोग घर के अंदर चले गए तो उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।;
Jhansi Suicide News (Photo Social Media)
Jhansi News: बुधवार रात पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा में दामाद ने ससुराल में ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। दो माह से उसकी पत्नी अपने मायके आई थी। जब वह बुधवार सुबह शराब के नशे में, पत्नी को लिवाने आया तो उसने पति के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया। इसके बाद पति काफी देर हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। आखिर में उसकी पत्नी और ससुराल के सभी लोग घर के अंदर चले गए तो उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी निवासी विनोद वर्मा (35) पुत्र कल्लू, की पत्नी पूजा वर्मा 32 विगत करीब दो माह पहले ससुराल से अपने मायके ज्ञान से सा गई थी। बुधवार सुबह विनोद वर्मा अपनी पत्नी को लिवाने अपनी ससुराल पहुंचा, वह दिनभर पत्नी को घर चलने के लिए मनाता रहा लेकिन पत्नी ने एक न सुनी। नजदीकी ग्राम कनैछा अपने मामा के घर गया और वहां से लौट कर फिर अपनी ससुराल पहुंचा।
जानकारी मिली कि पत्नी के मना करने के बाद विनोद काफी देर तक उसके घर के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। विनोद के साले किशन कुमार के मुताबिक, पहले तो उसने हेयर डाई पीने की कोशिश की लेकिन उसे रोक दिया गया। इसके बाद सभी लोग विनोद को घर के बाहर छोड़कर भीतर चले गए। रात को करीब 8:30 बजे उसने अपनी बाइक से पेट्रोल निकला और खुद के शरीर पर डालकर आग लगा ली। इसी दौरान वह बगल के नाले में गिर गया और बुरी तरह झुलस गया।
घटना की सूचना ग्राम वासियों ने पूंछ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची, पुलिस ने उसे नाले से बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड तथा एंबुलेंस को बुलाया। विनोद को गंभीर अवस्था में मोंठ सीएस्चसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी पूजा ने बताया गया है कि विनोद शराब की लत का आदी था। वह ससुराल जाने से पहले शराब छोड़ने की बात कह रही थी। शराब के चलते उसकी पत्नी से झगड़ा होता रहता था। 2 माह पहले विनोद से झगड़ा कर उसकी पत्नी मायके चली आई थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच एवं अग्रिम कार्यवाही में जुटी थी।