Jhansi News: नहर में मिली युवक की लाश, चार बच्चों के सिर से मां के बाद अब पिता का भी उठा साया
Jhansi News: रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटखेरा के पास से निकली नहर में एक युवक का शव उतराता मिला है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।;
Jhansi Raksa Thana News (Photo Social Media)
Jhansi News: रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटखेरा के पास से निकली नहर में एक युवक का शव उतराता मिला है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम लहर ठकुरपुरा में प्रमोद रायकवार और कांशीराम परिवार समेत रहते हैं। सोमवार की शाम दोनों लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से दोनों राजघाट नहर में गिर गए थे और पानी के तेज बहाव में बह गए थे।
चीख - पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कांशीराम को बचा लिया था, लेकिन, प्रमोद रायकवार को तमाम खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाया था। बताते है कि कुछ लोग कोटखेरा के पास से निकली नहर के पास से निकल रहे थे, तभी उनकी नजर शव पर गई। शव नहर में उतरा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर के पास से कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त प्रमोद रायकवार के रुप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
चार बच्चों के सिर से मां के बाद अब पिता का साया भी उठा
मृतक प्रमोद रायकवार की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और तीन बेटियां हैं। वह अपनी बड़ी बेटी की शादी कर चुका था। जबकि, तीन बच्चे अविवाहित हैं। मृतक मजदूरी कर परिवार को भरण-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
जमानत पर छूटे अपराधियों का होगा सत्यापन, अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले नपेंगे
Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी ने जमानत पर छूटे अपराधियों का सत्यापन, निगरानी करने, अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, अपराधियों पर अंकुश लगाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश रेंज कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा में दिए हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी ने विभिन्न संगीन अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों, महिलाओ एवं बालिकाओ सम्बन्धी अपराध, लंबित विवेचनाओ के निस्तारण, साइबर अपराध, माल मुकदमाती का निस्तारण, पुरस्कार घोषित, टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई करने, अपराधों व निरोधात्मक कार्रवाई, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी उत्पीड़न व लम्बित एसआर केस, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, गौ तस्करी, वाहन चोरी आदि के अभियोगों में अबतक की गई कार्रवाई, पुरस्कार घोषित, टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी, रासूका, गैंगस्टर,14(1) गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, न्यायालय में दाखिला हेतु शेष आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व उनके भौतिक सत्यापन की समीक्षा, थानों पर 05 दिवस से अधिक लम्बित चरित्र सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।
डीआईजी ने लंबित विवेचनाऐं विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पॉक्सो एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए है। जनपद प्रभारियों को अवैध खनन पूर्णतः प्रतिबन्धित करने हेतु जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने व संलिप्त व्यक्तियों की छानबीन कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। डीआईजी ने वाहनों व माल के निस्तारण, मिशन शक्ति के तहत एंटीरोमियो स्क्वायड को सक्रिय रखने, पैदल गश्त बढ़ाने, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने, अपराधियों के सत्यापन, शस्त्र जमा कराने, पीस कमेटी की बैठक करने, पुलिस मित्र व्यवहार बरकरार रखने, साथ में पुलिस के अभियानों को नियमित तरीके से चलाने के निर्देश दिए है।
डीआईजी ने कहा कि आगामी महाशिवरात्रि, होली आदि पर्वों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने दें। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिवालयों में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी की व्यवस्था करा ली जाए।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक, एडी देशराज मिश्र, अभिसूचना व जैडो विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।