Jhansi News: डीआरएम ने सुंदरीकरण कार्य की प्रगति को परखा, ग्वालियर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
Jhansi News: निरीक्षण का उद्देश्य आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुम्भ हेतु प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संभावित भीड़ के दृष्टिगत ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेना रहा।;
Jhansi DRM News (Photo Social Media)
Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने ग्वालियर स्टेशन का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुम्भ हेतु प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संभावित भीड़ के दृष्टिगत ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेना रहा।
इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के निर्बाध मूवमेंट के द्रष्टिगत प्रवेश/निकास पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की परख की। स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य / अवसंरचनात्मक कार्यों, निर्माण / सुन्दरीकरण कार्य की प्रगति को परखा, और निर्माण ठेका कंपनी से कार्य समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए I
श्रीसिन्हा द्वारा यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चल रही मेला स्पेशल के साथ आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त मेला स्पेशल का भी संचालन किये जाने हेतु अधिकारियों को सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्मों पर समय-समय पर भीड़ का जायजा लेने तथा अग्रिम जानकारी उपलब्ध कराने को आदेशित किया गया। जिसके लिए आरपीएफ और जीआरपी को उपयुक्त स्थानों पर तैनात रहना है ।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने सभी प्लेटफार्मों पर पहुंचकर भीड़ प्रबंधन की स्थिति देखी। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी शाखा अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने और भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता राहुल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ओएंडऍफ़) कौशल किशोर, स्टेशन डायरेक्टर एल आर सोलंकी सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।