Jhansi News: युवाओं को स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेनी चाहिएः कुंजविहारी गुप्ता राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन
Jhansi News: समाजसेवी कुंजविहारी गुप्ता ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेनी चाहिए। विवेकानन्द के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में भारत देश में मनाया जाता है।;
Jhansi News: वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी कुंजविहारी गुप्ता ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानन्द से प्रेरणा लेनी चाहिए। विवेकानन्द के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में भारत देश में मनाया जाता है। यह बात उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी में चल रहे 12 से 18 जनवरी के दौरान राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन अवसर पर कही है।उन्होंने कहा कि कहा कि स्वामी जी के बचपन का नाम नरेन्द्र था। इनका नाम नरेन्द्र से विवेकानन्द कैसे पड़ा इसको भी विस्तार से समझाया। स्वामी का मानना था कि स्वयं कमाना स्वयं खाना ही प्रकृति है, दूसरों से छीनकर खाना विकृति है।
विवेकानन्द केन्द्र झाँसी के प्रमुख राजकुमार द्विवेदी के उद्गार
विवेकानन्द केन्द्र झाँसी के प्रमुख राजकुमार द्विवेदी ने विवि के विद्यार्थियों से कहा कि विवेकानन्द जी के आदर्शों को अपनाएं। स्वामी जी की प्रेरणा के द्वारा झाँसी में विवेकानन्द केन्द्र की स्थापना की है। इस केन्द्र के माध्यम से विभिन्न समुदाय के लोगों को शिक्षा और संस्कार के प्रति अलख जगा रहे हैं। निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार ने कार्यक्रम के अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया।
क्या बोले निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार
निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि विवेक और आनन्द का संगम ही स्वामी विवेकानन्द है। उन्होंने स्वामी जी की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व में हिन्दुत्व के प्रवाहक स्वामी जी रहे हैं, विवेकानन्द ने अल्पआयु में ही विश्व में गहरी छाप छोड़ी है। यह समापन कृषि महाविद्यालय के सभागार में कुलपति प्रो. अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता पशु चिकित्सा एवं पशुमहाविद्यालय डॉ. वीपी सिंह, अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी डॉ. मनीष श्रीवास्तव, अधिष्ठाता मत्स्यिकी डॉ एमजे डोबरियाल एव राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरपी यादव, डॉ. श्रवण शुक्ला, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ कुलेश्वर, डॉ आशुतोष, डॉ. घनश्याम, डॉ राकेश, डॉ बीजी लक्ष्मी, डॉ रूमाना, डॉ अर्जुन ओला व डॉ राकेश नेगी, उपस्थित रहे। संचालन डॉ प्रभात तिवारी ने व आभार व्यक्त विभागाध्यक्ष पुष्प विज्ञान/ सह निदेशक छात्र कल्याण डॉ. गौरव शर्मा ने किया।