Jhansi: शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान, वाहनों की चल रही चेकिंग
Jhansi News:अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए अंतरराज्यीय सीमा पर झांसी में चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन पोस्टों पर वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा है।
Jhansi: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए अंतरराज्यीय सीमा पर झांसी में चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन पोस्टों पर वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा है। वहीं, आबकारी विभाग की टीम ने चेक पोस्ट जाकर वाहनों को रोका और तलाशी ली, जिससे वहां हड़कंप मच गया।
शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू
आचार संहिता लगने के बाद अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाए जा रहे हैं। शराब तस्करों और माफियाओं को चिन्हित कर अब पुलिस उन्हें जिला बदर करने की कार्रवाई शुरू कर रही है। वहीं, शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए शहर के बाहरी इलाकों में बार्डर पर चेकिंग और चेक पोस्ट बनाए गए हैं। उप आबकारी आयुक्त, झांसी प्रभार सुभाष चन्द्र एवं जिला आबकारी अधिकारी, मनीष कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्थापित आबकारी चेकपोस्ट अंबाबाय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय आबकारी निरीक्षक नारायण गुप्ता मय स्टाफ चेकिंग कार्य करते हुए उपस्थित पाए गए।
अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन अलर्ट
मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने लोकसभा निर्वाचन तिथि नजदीक होने के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने सतर्कता के साथ वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने के निर्देश दिए। संदिग्ध वाहनों, शराब की तस्करी करने वाले माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में अवैध शराब और मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
चेक पोस्ट पर बाहरी वाहनों की चेकिंग
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि आबकारी विभाग की टीमें लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं। कबूतरा डेरों पर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया है। अधिकारी का कहना है कि यह अभियान जारी है। इसी तरह चेक पोस्ट पर भी हरियाणा से आने वाले सभी वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा है।