Jhansi News: स्टेशन पर सुरक्षा के लिए क्यों है चिंता, जानिए विवाद की पूरी कहानी
Jhansi News: दोनों सिपाही कुर्सियों पर बैठकर वार्तालाप कर रहे थे, तभी दुकान संचालक आया और बेवजह गाली गलौज की। मना करने पर दुकान का स्टॉफ इकट्ठा हो गया।;
JHansi News (Image From Social Media)
Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के बाहर बने एमएफसी के दुकान संचालकों ने गुंडई कर दी। उन्होंने खाना खाने आए दो सिपाहियों की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे दोनों सिपाही घायल हो गए। सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो दुकान संचालक वहां से रफू चक्कर हो गए। इस मामले में दुकान संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दी मगर आरोपी फरार है। वहीं, घटना को देखते हुए पुलिस ने वहां की दुकानें भी बंद करवा दी।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के बाहर एमएफसी में दुकानें बनी हुई है। इनमें खानपान सामग्री की बिक्री की जाती है। साथ ही पान व गुटखा की दुकान भी संचालित है। सोमवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र की पीआरवी में तैनात अंकित साहू और प्रदीप कुमार एमएफसी की दुकान में बैठे हुए खाना खा रहे थे। दोनों सिपाही छुट्टी पर अपने घर बांदा जा रहे थे। ट्रेन विलंब से होने पर वह खाना खाने के लिए रुक गए। इसी बीच दोनों सिपाही कुर्सियों पर बैठकर वार्तालाप कर रहे थे, तभी दुकान संचालक आया और बेवजह गाली गलौज की। मना करने पर दुकान का स्टॉफ इकट्ठा हो गया।
वहीं, दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए। इसके बाद दोनों सिपाहियों को पकड़कर ले गए। वहां पर दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे दोनों सिपाही घायल हो गए। इसकी सूचना सिपाहियों ने अपने साथियों को दी। सूचना मिलते ही नवाबाद, कोतवाली, सीपरी बाजार थाना का फोर्स मौके पर पहुंचे। इसके पहले दुकान संचालक वहां से रफू चक्कर हो गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दुकान के अंदर बैठे लोगों से फटकार लगाई। मौके से कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले गए। वहीं, दोनों सिपाहियों को जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया।
इस मामले में सिपाही अंकित साहू ने नवाबाद थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि वह बांदा के थाना पैमानी के ग्राम पड़ोहरा का रहने वाला है। वह झांसी के थाना कोतवाली में अपने मित्र प्रदीप कुमार निवासी बांदा के साथ यूपी 112 पीआरवी/6476 मेंतैनात है। हम दोनों 17 मार्च को आकस्मिक अवकाश पर रवाना होकर घर जाने हेतु रेलवे स्टेशन झांसी आए तो खाना खाने के लिए स्टेशन के सामने स्थित शिवम भोजनालय पर गए। हम दोनों खाना खाकर भोजनालय के सामने बैच पर बैठे थे तो भोजनालय का मालिक अमन यादव निवासी चित्रा चौराहा आया। हम लोगों ने शराब के नशे में अपने कई साथियों के साथ आकर गाली गलौज की। मना करने पर कुर्सियों, लाठी व डंडों से हमला कर मारपीट कर दी। इसके बाद विपक्षी धमकी देकर चले गए।
इस मामले में पुलिस ने अमन यादव, आकाश यादव, शिवम यादव, पुखराज यादव, हेमंत यादव, नीलेश सिंह, रोहित वासु, शेर खान, नरेंद्र प्रजापति, रोहित साहू, निर्मल परिहार, चार अज्ञात लोगों के खिलाफ दफा 191 (2), 115 (2), 352, 351 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश की मगर मुख्य आरोपी फरार है।
इन आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि जिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, उनके खिलाफ कई मुकदमा दर्ज है। एेसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, ताकि एेसे लोग खाकी वर्दीधारियों पर हमला ना कर सके। उनका कहना है कि जितनी दुकानें खुली हुई है, उन दुकान पर काम करने वाले लोगों का सत्यापन करवाया जाएगा।