Jhansi News: स्वाट टीम और बबीना पुलिस को मिली सफलता, बाइकर्स चोर गिरोह पकड़ा, चोरी की 12 बाइकें बरामद

Jhansi News: बबीना पुलिस और स्वॉट टीम को एक ओर महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। शहर व देहात क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग के चार सदस्यों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-10-17 23:43 IST

स्वाट टीम और बबीना पुलिस ने बाइकर्स चोर गिरोह पकड़ा, चोरी की 12 बाइकें बरामद: Photo-Newstrack

Jhansi News: बबीना पुलिस और स्वॉट टीम को एक ओर महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है। शहर व देहात क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग के चार सदस्यों को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक दर्जन चोरी की बाइकें बरामद की है। यह गिरोह काफी दिनों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। कभी एमपी तो कभी यूपी में वारदात कर रहा था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह और सीओ सदर स्नेहा तिवारी के निर्देशन में बबीना थाना पुलिस औऱ स्वॉट टीम के सदस्य बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे गिरोह की तलाश में लगे थे। बीती रात दोनों टीम मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जंगल में ठाकुर बाबा मंदिर के पास बाइकर्स गैंग खड़ा है। वह चोरी की बाइक बेचने का प्लान बना रहे थे। इस सूचना पर गई टीम घेराबंदी कर चार बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है। इनकी निशानदेही पर एक दर्जन चोरी की बाइक बरामद की है। इनमें एक बाइक नवाबाद थाना क्षेत्र से चुराई थी। बाकी शेष बाइकें अन्य स्थानों से चुराई है। यह गिरोह काफी दिनों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बबीना थाना क्षेत्र के बेदौरा चौकी के ग्राम सरवां निवासी विनोद राजपूत, बैदोरा निवासी नीतेश कुमार राजपूत, बृजेश राजपूत, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के आजादपुरा निवासी सनी उर्फ सौरभ को गिरफ्तार कर लिया।

इस टीम को मिली है सफलता

बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जितेन्द्र तक्खर, सर्विलांस सेल प्रभारी के.बी. सिंह, भेल चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी शंकर सिंह, स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र चौहान, सर्विंलांस सेल के मुख्य आरक्षी दुर्गेश, आरक्षी जितेन्द्र कुमार, स्वाट टीम के सदस्य धारा सिंह, कृष्ण मुरारी, रजत सिंह, शिव प्रकाश तिवारी व चालक राजेश कुमार शामिल रहे है।

Tags:    

Similar News