Jhansi News: रोते हुए बोले, पापा हमारा अपहरण हो गया, परिजनों के उड़ गए होश
Jhansi News: पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली तो ग्वालियर रेलवे स्टेशन की मिली। बातों में उलझाकर पुलिस परिजनों को लेकर ग्वालियर पहुंची। यहां तीनों रेलवे स्टेशन के पास मिले।
Jhansi News: कक्षा आठवीं के तीन छात्र रोते हुए बोले, पापा हमारा अपहरण हो गया। यह बात सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। बाद में सक्रिय हुई पुलिस ने तीनों बच्चों को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। यह छात्र 15 दिन से स्कूल न जाकर बाहर घूम रहे थे। टीचर ने तीनों को पकड़ लिया और स्कूल बैग जब्त करके पिता को बुलाकर लाने के लिए कहा। यह बात सुनते ही शैतान बच्चों ने अपहरण की झूठी कहानी रच दी।
तीनों छात्रों को टीचर ने बाग में घूमते पकड़ा
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम अंबावाय के रहने वाले दो छात्रों की उम्र 13-13 साल और एक की उम्र 14 साल है। वे रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सारमऊ के एक स्कूल में पढ़ते हैं। गांव से रोजाना साइकिल से स्कूल जाते हैं, मगर 15 दिन से वे स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। स्कूल के पास में स्थित बाग में जाकर अमरुद तोड़ते हैं और शाम स्कूल की छुट्टी के समय घर लौट जाते हैं। बीते रोज एक टीचर ने उनको बाग में पकड़ लिया। तीनों को डांट लगाई और उनके स्कूल बैग जब्त कर परिजनों को बुलाकर लाने के लिए कहा।
परिजनों ने शुरु कर दी थी तलाश
इससे वे डर गए और घर न जाकर सीधे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां बीस रुपए देकर अपनी दो साइकिल स्टैंड में खड़ी कर दी, फिर शाम को इटावा पैसेंजर ट्रेन में बैठकर ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। शाम को तीनों घर नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरु कर दी। आसपास के एरिया में ढूंढा और स्कूल जाकर देखा। गांव के पास नदी किनारे देखा, मगर तीनों का कोई सुराग नहीं लग पाया। इससे परिजन डर गए। इधर, तीनों छात्र रात करीब 12 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। वहां किसी ने फोन लेकर एक छात्र ने अपने पिता को फोन लगाया और अपहरण की झूठी कहानी बताई
मुंह में रुमाल सुंघाकर कर लिया था अपहरण
छात्र ने पिता से झूठ बोलते हुए कहा, काले रंग की कार में कुछ बदमाश आए और मुंह में रुमाल सुंघाकर तीनों का अपहरण कर लिया। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। वे सीधे रक्सा थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली तो ग्वालियर रेलवे स्टेशन की मिली। बातों में उलझाकर पुलिस परिजनों को लेकर ग्वालियर पहुंची। यहां तीनों रेलवे स्टेशन के पास मिले। रक्सा थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों छात्रों को झांसी लाया गया। यहां उनको परिजनों के हवाले कर दिया गया। तीनों छात्र घूमने के मकसद से ग्वालियर गए थे।