Jhansi News : ट्रेन के कन्फर्म ई-टिकटों की धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी, तीन गिरफ्तार

Jhansi News: ट्रेनों में बढ़ती भीड़ में जहां यात्रियों को कंफर्म टिकटों को लेकर मारामारी चल रही है। वहीं, इसका फायदा कुछ एजेंट उठा रहे हैं, जो पर्सनल आईडी पर टिकटें बनाकर लोगों को महंगे रेट पर बेच रहे हैं।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-06-28 17:16 GMT

Jhansi News: ट्रेनों में बढ़ती भीड़ में जहां यात्रियों को कंफर्म टिकटों को लेकर मारामारी चल रही है। वहीं, इसका फायदा कुछ एजेंट उठा रहे हैं, जो पर्सनल आईडी पर टिकटें बनाकर लोगों को महंगे रेट पर बेच रहे हैं। शिकायत मिलने पर आऱपीएफ औऱ आरपीएफ की क्राइम विंग की टीम ने तीन स्थानों पर छापेमार की कार्रवाई करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

रेलवे बोर्ड के आदेश के तहत आरपीएफ की क्राइम विंग टीम द्वारा कन्फर्म ई-टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एजेंटों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत क्राइम विंग (डी. एण्ड आई.), झांसी व आरपीएफ पोस्ट वीजीएलजे ने हंसारी स्थित ग्राहक सेवा केंद्र फोटोकॉपी ऑनलाइन फॉर्म नामक दुकान से एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आई.डी. का प्रयोग करके तत्काल/सामान्य ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने के आरोप में पकड़ लिया। आरपीएफ के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसारी टपरियन निवासी बृजेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से साढ़े चार हजार के 13 ई-टिकट, लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि सामग्री बरामद की है।

17 ई टिकट बरामद

वहीं, टीम ने पुलिया नंबर नौ मोहल्ले में रोहित जनसेवा केंद्र व इंटरनेट कैफे नामक दुकान से एक आईआरसीटीसी एजेन्ट को एजेन्ट आईडी की आड़ में पर्सनल यूजर आइडियों का प्रयोग करके तत्काल/सामान्य ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने के आरोप में पुलिया नंबर नौ कछियाना मोहल्ले में रहने वाले रोहित कुमार करोड़िया को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से अतीत की यात्रा के 17 ई-टिकट बरामद किए है। इसकी कीमत 10 हजार से अधिक है। इसके अलावा मोबाइल फोन, यूपीएस आदि सामग्री बरामद की है। 

उधर, टीम ने पुलिया नंबर नौ के एस.के. साइबर कैफे नामक दुकान से एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आई.डी. का प्रयोग करके तत्काल/सामान्य ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने के आरोप पुलिया नंबर नौ निवासी मोहम्मद शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से छह हजार की टिकट व आदि सामग्री बरामद की गई।


इस टीम को मिली है सफलता

आरपीएफ क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, प्रधान आरक्षक विजय बहादुर राम, आरक्षक अऱुण सिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, उमेश कुमार, आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज, वी डी सैनी, आरक्षक साहिल, विक्रम, सिंह यादव, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, आरक्षक संतोष कुमार औऱ रतन कुमार शामिल रहे है।

उधर, टीम ने पुलिया नंबर नौ के एस.के. साइबर कैफे नामक दुकान से एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आई.डी. का प्रयोग करके तत्काल/सामान्य ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने के आरोप पुलिया नंबर नौ निवासी मोहम्मद शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से छह हजार की टिकट व आदि सामग्री बरामद की गई।

Tags:    

Similar News