Jhansi News: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर झांसी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
Jhansi News: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी की 32 यूपी महिला बटालियन एनसीसी झाँसी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।;
Jhansi News: कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य पर एवं कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले वीरों के सम्मान में आज रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी की 32 यूपी महिला बटालियन एनसीसी झाँसी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
फलदार पौधे रोपित कर श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर कुलपति डा. अशोक कुमार सिंह ने सीताफल का पौधा वीरों के सम्मान में विवि परिसर में लगाते हुए कहा कि कारगिल युद्ध को आज 25 साल हो गए हैं। वीर जवानों को याद करते हुए कहा कि भारत ने यह युद्ध 1800 फीट ऊंचाई पर बर्फीली चोटियों के बीच लड़ा था। इसमें भारत के 527 जवान शहीद हुए थे।इस युद्ध में बुंदेलखंड के भी चार जवान बलिदान हुए थे। 25 वें कारगिल विजय दिवस पर विवि में शहीदों के नाम से फलदार पौधे रोपित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है। कारगिल युद्ध में परम वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा एवं लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडेय को श्रद्धांजलि स्वरुप उनके नाम के पौधे विवि के अधिकारियों ने लगाएं। साथ ही परम वीर चक्र पुरस्कार से सम्मानित ब्रिगेडियर योगेंद्र सिंह यादव, राइफलमैन संजय कुमार के सम्मान में भी पौधरोपण किया गया।
यह लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में निदेशक शोध डा. एसके चतुर्वेदी, निदेशक शिक्षा डा. अनिल कुमार, अधिष्ठाता कृषि डा. आरके सिंह, अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी डा. मनीष श्रीवास्तव, अधिष्ठाता पशु महाविद्यालय डा. वीपी सिंह, अधिष्ठाता मत्स्यकी डा. एमजे डोबरियाल, छात्र कल्याण अधिकारी डा. गौरव शर्मा, एनसीसी अधिकारी डा. प्रियंका शर्मा, अन्य शिक्षकगण एवं 15 एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले वीरों के सम्मान में संतरा, मौसम्बी,सीताफल एवं आम के वृक्ष लगाए।