Jhansi News: योगी सरकार रोडवेज के बेड़े का कर रही विस्तार, झांसी क्षेत्र को जल्द मिलेंगी 82 नई बसें
Jhansi News: झांसी में रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यालय पर आगामी 15 अप्रैल को संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।;
योगी सरकार रोडवेज के बेड़े का कर रही विस्तार, झांसी क्षेत्र को जल्द मिलेंगी 82 नई बसें (photo: social media )
Jhansi News: योगी सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों में रोडवेज के बेड़े को मजबूत करने में जुटी है। इसी कड़ी में झांसी क्षेत्र को आने वाले दिनों में 82 नई बसें मिलने जा रही हैं। इन नई बसों के आ जाने के बाद झांसी क्षेत्र के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और कई रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने और कई नई रूटों पर बसों के संचालन का काम संभव हो पाएगा। नई बसों को मंगाने की तैयारी के साथ ही बसों के संचालन के लिए परिचालकों की भर्ती पर भी काम चल रहा है।
झांसी में रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यालय पर आगामी 15 अप्रैल को संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोडवेज विभाग आने वाले दिनों में बसों की बढ़ने वाली संभावित संख्या को देखते हुए महिला संविदा परिचालकों की भर्ती कर उनकी भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इन महिला परिचालकों की भर्ती झांसी, ललितपुर और जालौन जिलों के लिए की जाएगी।
झांसी को आने वाले दिनों में मिलेगी नई बसें
रोडवेज झांसी के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि रोडवेज झांसी को आने वाले दिनों में नई बसें मिलने जा रही हैं। इसके लिए रोडवेज तैयारी कर रहा है। महिला संविदा परिचालकों की भर्ती के लिए रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यालय में 15 अप्रैल को रोजगार मेला आयोजित होगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसों का बेड़ा बढ़ाने और परिचालकों की भर्ती पर काम चल रहा है।