Jhansi News: लोकनिर्माण विभाग की जमीन पर बिना अनुमति लिए बना डाला अवैध नाला
Jhansi News: ग्राम पंचायत की जमीन पर नगर पंचायत बड़ागांव कर रही है पैसा खर्चा, नगर पंचायत बड़ागांव के अधिशासी अधिकारी की लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान विभाग के अफसरों से ठनी;
Jhansi News (Image From Social Media)
Jhansi News: ग्राम पंचायत की जमीन पर नगर पंचायत बड़ागांव खुलेआम पैसा खर्चा कर रहा है। लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बिना अनमति के अवैध नाले का निर्माण कर लिया है। इसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग, जलसंस्थान विभाग और नगर पंचायत बड़ागांव के अफसरों को अच्छी तरह से मालूम है, मगर तीनों विभागों के अफसर मूकदर्शक बने हुए हैं। इस मामले को यूपी सरकार के संज्ञान में लाया गया। शासन ने उक्त मामले को गंभीरता से लिया है। जांच के बाद दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नगर पंचायत बड़ागांव के वार्ड नंबर दो के पार्षद गौरव झारखड़िया आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि नगर पंचायत बड़ागांव बेतवा नदी की ओर से स्वच्छ पीने के लिए पानी की पाइपलाइन बड़ागांव नगर की ओर जाती है। जिससे पूरी नगर पंचायत बड़ागांव की पूरी जनता पानी पीती है, लेकिन नगर पंचायत बड़ागांव के अफसर द्वारा विभाग की बिना अनुमति के गैरजिम्मेदार/ लापरवाही ढंग से टेण्डर की तिथि समाप्ति और बिना अनुबंध किए मिलीभगत के टेण्डर ठेकेदार को दे दिया गया है।
इससे नाले का निर्माण जल्द पूरा कराने के चक्कर में तोर बराठा से ट्यूबबैल द्वारा आने वाली पीने के पानी की पाईपलाइन के ठीक बिल्कुल समीप अवैध नाले का निर्माण आनन-फानन में प्रारंभ कर दिया है। जल्दबाजी के चलते नगर पंचायत बड़ागांव की जेसीबी द्वारा नाले की खुदायी कराते समय पानी की पाईपलाइन जानबूझ कर क्षतिग्रस्त कर दी गई थी।
आगे कितने रोग जनित होंगे नहीं पता?
पत्र में कहा है कि इसकी वजह से पूरे नगर से चार-पांच दिनों तक पानी की सप्लाई बंद हो गई एवं फूटी हुई पाईपलाइन मरम्मत के बाद भी पीने का पानी दूषित हो गया और चार-पांच दिनों तक गंदा पानी आता रहा, जिससे लोगों को उल्टी दस्त होने लगे हैं। आगे कितने रोग जनित होगे नहीं पता है? यदि येन-केन स्थिति में नगर पंचायत बड़ागांव द्वारा उक्त नाला बन भी जाता है तो उक्त स्थान पर इतनी भी जगह नहीं है कि भविष्य में दुबारा से पानी की पाईपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है तो उस पाइपलाइन को सुधारा जा सके क्योंकि इस नाले का निर्माण पाईपलाइन से बिल्कुल सटा कर किया जा रहा है।
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनाया जा रहा है नाला
नगर पंचायत बड़ागांव द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध रुप से नाला बनाया जा रहा है। इस मामले में नगर पंचायत बड़ागांव के अफसरों को भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध नजर आ रही है। नाले के निर्माण के लिए नगर पंचायत बड़ागांव के अफसर व नगर पंचायत अध्यक्षा ने न तो लोक निर्माण विभाग झांसी से अनुमति ली गई और न ही उस विभाग द्वारा कोई एनओसी ली न ही जारी की गई है।
अवैध कब्जा रोका जाए
पत्र में मुख्यमंत्री से मांग की है कि नगर पंचायत के द्वारा जो लोक निर्माण विभाग झांसी की बेसकीमती जमीन पर विभाग द्वारा बिना अनुमति लिए जमीन को कब्जा करने से रोका जाए और जनहित के स्वास्थ्य को देखते हुए उक्त नाले का निर्माण तुरंत रुकवाया जाए जिससे नगर बड़ागांव में कोई महावारी रोग जनित न हो सके और नगर बड़ागांव की जनता को स्वच्छ पीने का पानी मिल सके।
अवैध रुप से अतिक्रमण का निर्माण कार्य रोका जाए
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर रजनीश गुप्ता ने नगर पंचायत बड़ागांव के अधिशासी अधिकारी को पत्रांक क्रमांक 503/ अति/2024-25 लिखा है। पत्र में कहा है कि नगर पंचायत बड़ागांव में स्थित पानी की टंकी से तोर बराठा में बनी सरकारी नहर तक नाले का निर्माण बिना किसी अनुमति प्राप्त किए कराया जा रहा है जो कि रोड साईड कंट्रोल एक्ट में सुसंगत निर्देशों की अवहेलना है। पत्र के माध्यम से निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाएगा।
नगर पंचायत बड़ागांव के अधीन अधिशासी करवा रहे निर्माण
जल संस्थान बड़ागांव के अवर अभियंता ओम प्रकाश ने पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि नगर पंचायत बड़ागांव के द्वारा फर्म के माध्यम से नगर में नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य का जलकर विभाग ने निरीक्षण किया। नगर पंचायत बड़ागांव के अधीन अधिशासी अधिकारी द्वारा फर्म के माध्यम से जलसंस्थान को बिना सूचना दिए एवं बिना अनुमति के ही पाईप लाइन के ऊपर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में खुदाई के दौरा धनखेड़िया के पास पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। पत्र के माध्यम से सुसंसगित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।