किसानों की हालत को ध्यान में रखकर PM मोदी ने उन्हें मुख्यधारा में रखा है: जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का श्रीगणेश कर रहे हैं। देश के लिये यह एक ऐतिहासिक क्षण है जिससे किसानों को नई दिशा और दृष्टि मिलेगी।;

Update:2019-02-24 18:26 IST

लखनऊ: भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में रविवार को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एवं किसान मेला का आयोजन किया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गोरखपुर में इस योजना का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ जेपी नड्डा, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, संस्थान के निदेशक डाॅ अश्विनी दत्त पाठक समेत बड़ी संख्या में कृषि विशेषज्ञ एवं किसान उपस्थित थे। राज्यपाल ने मंत्रियों समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोरखपुर से लाइव प्रसारित 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के कार्यक्रम का प्रसारण देखा।

यह भी पढ़ें.....ग्रेड-पे और अन्य मांगों को लेकर एक लाख जूनियर इंजीनियर्स करेंगे आंदोलन

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का श्रीगणेश कर रहे हैं। देश के लिये यह एक ऐतिहासिक क्षण है जिससे किसानों को नई दिशा और दृष्टि मिलेगी। सिंचाई योजना, मृदा परीक्षण योजना, फसल बीमा योजना आदि के साथ 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' वास्तव में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की हालत को ध्यान में रखते हुये उन्हें मुख्यधारा में रखा है।

यह भी पढ़ें.....महिला एवं पुरूष को व्यवहारिक तौर पर बराबरी नहीं मिलना चिंता का विषय: राम नाईक

किसान सम्मान निधि के लिए प्रधानमंत्री को राज्यपाल ने दिया धन्यवाद

राज्यपाल ने संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में किसानों का स्वागत करते हुये कहा कि किसानों के लिये आज का दिन ऐतिहासिक एवं स्वर्ण दिवस है। राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी व्यवस्था की है कि किसानों के खाते में सीधे पूरा पैसा पहुंचेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए अभिनन्दन भी किया।

उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लगभग 2 करोड़ किसानों के खाते में सीधे योजना की धनराशि पहुंचेगी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से भेजे गये एक रूपये में से केवल पंद्रह पैसा ही लाभार्थियों तक पहुंचता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी व्यवस्था की है कि किसानों के खाते में सीधे पूरा पैसा पहुंचेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुये अभिनन्दन भी किया।

यह भी पढ़ें.....शिववास से परिचित है आप, अगर नहीं तो जानिए इसका महत्व

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ अश्विनी दत्त पाठक ने अतिथियों का स्वागत करते हुये उन्हें अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुभारम्भ की गयी 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के निश्चित की दूरगामी परिणाम होंगे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डाॅ अखिलेश कुमार दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags:    

Similar News