नए चीफ जस्टिस के आने तक काम करते रहेंगे वीके शुक्‍ला,जारी किया रोस्‍टर

Update:2016-05-15 18:39 IST

इलाहाबादः हाईकोर्ट के नवनियुक्त कार्यवाहक चीफ जस्टिस विमलेश कुमार शुक्ला नए चीफ जस्टिस के नियुक्‍त न होने तक कोर्ट का सारा काम देखेंगे। यह अधिसूचना प्रेसिडेंट की सहमति लेने के बाद भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय ने जारी की है।

छुट्टियों में जजों के बैठने का रोस्टर जारी

-बतौर कार्यवाहक चीफ जस्टिस काम करते हुए सीनियर जज इलाहाबाद हाईकोर्ट वी के शुक्ला ने गर्मी की छुट्टियों में जजों के बैठने का रोस्टर जारी कर दिया है।

-इस जारी रोस्टर के अनुसार जून की छुट्टी में कौन जज किस अधिकार क्षेत्र में बैठेगा और किस हफ्ते में बैठेगा सारी सूचनाएं अधिसूचित कर दी गई हैं।

-हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़ के सुप्रीम कोर्ट मे जज नियुक्त हो जाने से इलाहाबाद हाईकोर्ट मे चीफ जस्टिस का पद खाली है।

-सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार किसी भी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बाहरी प्रान्त का नियुक्त सीनियर जज होगा।

-अभी सुप्रीम कोर्ट मे यह तय नहीं हो सका है कि किसे इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया जाए।

-केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय ने प्रेसिडेंट की सहमति लेने के बाद सीनियर जज वी के शुक्ला को नियमित चीफ जस्टिस की नियुक्ति होने तक चीफ जस्टिस का काम देखते रहने की अधिसूचना जारी की है।

Tags:    

Similar News