पुलिस मुठभेड में लूट की घटना का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस द्वारा अपराध अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए कुछ दिन पूर्व हुई लूट की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2020-06-23 11:26 GMT

कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी डेरापुर के नेतृत्व में घटना के सफल अनावरण हेतु चलाये गये अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए कुछ दिन पूर्व हुई लूट की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने जान पर पर खेल कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

मंगलपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 12 जून को वादी जयपाल सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी कस्बा झींझक एवं सेल्समैन अशोक पुत्र गिरजेश कुमार निवासी मोहल्ला रानी लक्ष्मीबाई नगर कस्बा झींझक थाना मंगलपुर कानपुर देहात के साथ रेलवे लाइन के किनारे रात में सेल्समैन के साथ लूट की घटना घटित हुयी थी। जिसमें धारा आईपीसी की धारा 394 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।

ये भी पढ़ें- एक शिक्षिका कर रही तीन जिलों में नौकरी, अब बुरी तरह फंसी मैडम

थाना मंगलपुर द्वारा सुरागरसी पतारसी व मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना से सम्बंधित अभियुक्तगण जो दिनांक 22.06.2020 को पुनः लूट के इरादे से ओरछा अघोरी बाबा चौराहे से झींझक जाने वाली रोड के पास खड़े थे पुलिस व स्वाट टीम द्वारा अभियुक्तों को पकडने की कोशिस की गयी तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अभियुक्त कोमल गोस्वामी द्वारा फायर किया गया। फिर भी पुलिस टीम द्वारा साहस का परिचय देते हुये तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

लूट की रकम और हथियार भी हुए बरामद

जिनके कब्जे से लूटे गये 69,300 रूपयों में से 3400 रूपये बरामद हुए । शेष 59000 रूपये कोमल गोस्वामी द्वारा अपने सेन्ट्रल बैंक झींझक खाते में घटना के दूसरे दिन जमा कर दिया गया था। 1 बदद तमंचा, 2 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोका कारतूस 315 बोर बरामद हुये तथा घटना मे प्रयुक्त 02 अदद डण्डा भी बरामद हुये। जिसके सम्बंध में थाना मंगलपुर पर धारा 307(पुलिस मुठभेड) व धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें- पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इनामी शातिर अपराधी व फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

अभियुक्त कोमल गोस्वामी शातिर किस्त का अपराधी है। इसके द्वारा बर्ष 2018 में कस्बा किसनी थाना किशनी जनपद मैनपुरी में 01 व्यपारी पेशकार शाक्य का फिरौती हेतु अपहरण कर उसकी हत्या कर उसकी दुकान से चोरी अपने अन्य 02 साथियों सहित की गयी थी तथा थाना मंगलपुर पर भी धारा 363/366/376 का अभियोग पंजीकृत है।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

Tags:    

Similar News