ईदगाह में आतंक विरोधी नारे, इमाम ने कहा-IS के बहकावे में न आएं मुस्लिम

Update:2016-04-04 11:49 IST

लखनऊ: ऐशबाग ईदगाह रविवार को आतंकी संगठनों के विरोध के नारों से गूंज उठा। दरअसल ईदगाह में एक कॉन्फ्रेस आयोजित की गई थी। इस कांफ्रेंस में बार-बार मुस्लिम युवाओं से आतंकी संगठन आइएस के बहकावे में न आने की अपील की गई। ने मुस्लिम युवाओं से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आइएस सहित अन्य आतंकी संगठन इस्लाम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वह जेहाद का गलत मतलब बता रहे हैं, जबकि इस्लाम अमन व शांति का मजहब है।

नमाज अदा करते नमाजी

यह भी पढ़ें...लखनऊ:मौलाना इमाम बुखारी की प्रेस कॉफ्रेंस में हंगामा,सवाल पर भड़के

इमाम की इमामत में नमाज अदा करने उमड़े नमाजी :

-हरम शरीफ के इमाम शेख सालेह बिन मुहम्मद की इमामत में नमाज अदा करने के लिए नमाजियों का हुजूम उमड़ा।

-दोपहर में ही पूरा परिसर खचाखच भर गया था। शहर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी नमाजी आए थे।

-शाम के साथ ही ईदगाह से गुजरने वाला ट्रैफिक रोक दिया गया।

-हर ओर नमाजियों को हुजूम ईदगाह की ओर बढ़ता नजर आ रहा था।

यह भी पढ़ें...रंजिश या आतंकी साजिश: आखिर किसने मारी NIA के DSP तंजील को गोलियां ?

-पुरुषों के साथ काफी संख्या में महिलाओं ने भी अपने बच्चों के साथ सड़क पर नमाज अदा की।

-इसके बाद ईदगाह में एक कांफ्रेंस हुई। इसके बाद रात में एक बार फिर इमाम ने जमात के साथ ईशा की नमाज अदा कराई।

-इस बीच करीब तीन घंटे तक हजारों नमाजी ऐशबाग ईदगाह में ही रुके रहे।

-ईशा की नमाज अदा करने के लिए नमाजी अपने घर लौट गए।

इमाम शेख सालेह और मौलाना खालिद रशीद सहित कई उलमा

हवाई अड्डे पर इस्तकबाल को पहुंचीं कई हस्तियां

इससे पहले इमाम शेख सालेह के इस्तकबाल के लिए चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर कई हस्तियां पहुंचीं। कैबिनेट मंत्री अहमद हसन और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सहित कई लोग ने हवाई अड्डे पहुंचकर शहर आगमन पर उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे से वह होटल चले गए।

 

Tags:    

Similar News