दूल्हा-दुल्हन सवार ओमनी कार जा घुसी ट्रक डीसीएम में, हुई भीषण टक्कर

Kannauj News: ट्रक व डीसीएम की टक्कर के बीच बारात से वापस आ रही दूल्हा-दुल्हन सवार ओमनी कार टकराई।;

Published By :  Monika
Update:2022-03-13 10:27 IST
हादसे की तस्वीर 

Kannauj News: कन्नौज (Kannauj News) जिले के छिबरामऊ नेशनल हाईवे 91 घिलोई के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक व डीसीएम के बीच जोरदार टक्कर । जिसमें ओमनी कार भी टकरा गई। कार में बैठे दूल्हा -दुल्हन समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल दुल्हन समेत तीन को बेहतर इलाज हेतु सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिसमें दुल्हन की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार छिबरामऊ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 91 घिलोई गांव के पास गाड़ी चला रहे कैलाश पुत्र नवाब सिंह बनीपुर कासगंज जैसे ही छिबरामऊ के घिलोई गांव के पास पहुंचे, डीसीएम और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने के साथ ही इनकी कार भी टकरा गई । कार में सभी 8 लोग सवार थे जिसमें सभी लोग देवरिया से शादी समारोह से महुआ थाना फरिया जिला फिरोजाबाद अपने घर जा रहे थे । कार टकरा जाने के कारण सभी आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद की तस्वीर 

तीन की हालत नाजुक हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर

आपको बता दें, हरिओम पुत्र बुद्धसेन गुड्डी पत्नी हरिओम ओमवीर पुत्र शिवनाथ बुद्धसेन पुत्र राजाराम कैलाश पुत्र नवाब सिंह दिवारी लाल महिपाल उदय पाल छोटू पुत्र उदय पाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत तीन लोगों की हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना तेज था कि जोरदार आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए । आनन-फानन में एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची। एंबुलेंस ने घायलों को नजदीकी छिबरामऊ सौ सैया अस्पताल में भर्ती करवाया।

तेज रफ्तार बनी हादसे का मुख्य वजह

घिलोई निवासी पिंटू ने बताया कि नेशनल हाईवे 91 का कार्य चल रहा है । जिसके बावजूद भी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं । वही एक व्यक्ति पिंटू का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ आज तक कोई अभियान नहीं चलाई है। जिसकी वजह से लोग तेज रफ्तार वाहनों से फर्राटा भरते रहते हैं। जिसकी वजह से यह हादसे होते हैं।

Tags:    

Similar News