Kannauj News: तहसील समाधान दिवस में पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरुण, समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश

Kannauj News: राज्य मंत्री असीम अरुण ने शनिवार को सदर तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस में पहुंचे और फरियादियों की समस्याएं सुनी।;

Update:2023-11-18 15:55 IST

कन्नौज में तहसील समाधान दिवस में पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरुण (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: राज्य मंत्री असीम अरुण ने शनिवार को सदर तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस में पहुंचे और फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की सभी समस्याओं को मौके पर निस्तारित किया जाएं। यदि किसी कारणवश समस्या का निस्तरण मौके पर नहीं हो सकता तो टीम को निर्देशित किया जाए।

कन्नौज सदर तहसील में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कन्नौज सदर विधायक व उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री असीम अरुण ने पहुंचकर वहां पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। वहीं उनके साथ कन्नौज डीएम और एसपी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्य मंत्री असीम अरुण ने बताया कि उनके द्वारा 11 ऐसे मामलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें पुलिस और राजेश टीम को गठित कर भेज कर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं बिजली विभाग की समस्याओं पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जल्दी उसमें सुधार कराया जाए। जिसमें क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सामना न करना पड़े। राज्य मंत्री असीम अरुण ने बताया कि तहसील दिवस का उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा समस्याएं पूरी तरह से हल हो, केवल एप्लीकेशन ली जाए और रख ली जाए उसका फ़ायदा नहीं है। आज तहसील दिवस में 11 प्रकरण चिन्हित किए गए है।

Tags:    

Similar News