Kannauj News: जिला अस्पताल का CMS ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख सफाई ठेकेदार को लगाई फटकार
Kannauj News: जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. शक्तिबसु ने बुधवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई दुरुस्त न मिलने पर उन्होंने सफाई ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई।;
कन्नौज में जिला अस्पताल का सीएमएस ने किया औचक निरीक्षण (न्यूजट्रैक)
Kannauj News: जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. शक्तिबसु ने बुधवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएमएस ने ट्रामा सेंटर महिला विंग सहित इमरजेंसी व संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई दुरुस्त न मिलने और मेडिकल वेस्ट खुले में पड़े होने पर उन्होंने सफाई ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। सीएमएस ने आये मरीजों से बात कर उनके पर्चे भी चेक किये। सफाई व्यवस्था में लापरवाही की लगातार मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये सीएमएस ने अचानक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएमएस के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया। बिना देरी किये सफाई ठेकेदार भी मौके पर पहुंच गया।
सफाई व्यवस्था में लापरवाही देख चढ़ा पारा
निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में लापरवाही देख उनका पारा चढ़ गया। सीएमएस ने सफाई ठेकेदार को फटकार लगायी और अपने सामने ही सफाई करवायी। उन्होंने मेडिकल वेस्ट के लिये कूड़ेदान का इंतजाम न होने पर सफाई ठेकेदार को चेतावनी देते हुये कहा कि अस्पताल परिसर में गंदगी क्षम्य नहीं होगी। सीएमएस का गुस्सा देख ठेकेदार ने बिना देरी किये कूड़ेदान लगवा मेडिकल वेस्ट के पैकेट रखवाए और अस्पताल में सफाई शुरू करवा दी। इसके अलावा उन्हांने ओपीडी में डॉक्टरों की मौजूदगी और मरीजों को मिल रही सुविधाओं का भी जायज़ा लिया।
मीडिया को जानकारी देते हुए सीएमएस डॉ शक्ति बसु ने बताया कि यह जनरल निरीक्षण था, जैसे रोज का होता है तो उसमें सबसे पहले अभी ओपीडी का समय है जिससे मरीज को कोई परेशानी न हो। चाहें स्कैन षिड्यूल में उनका परिचय बनने की बात हो चाहें चिकित्सकों से परामर्श करने की बात हो। स्ट्रेचर व्हील चेयर की बात हो। इन सब के साथ ही साफ-सफाई के ऊपर भी हमेशा सजग निगाह रखनी चाहिए। क्योंकि आम सफाई अगर ठीक-ठाक रहे तो आधी बीमारी ऐसे ही ठीक हो जाती है। जो गंदगी देखने को मिली है उसके लिए अभी सफाई ठेकेदार को निर्देश दिए गये है। कुछ जगह पर कई जगह पर कूड़ेदान नहीं थे उस जगह पर डस्टबीन रखवाये गये है और सफाई करने की हिदायत भी दी गयी है।