Kannauj News: सामाजिक अधिकारिता शिविर में एक हजार दिव्यांगों को वितरित किये गये उपकरण

Kannauj News: जिले में दिव्यांगों को उनकी जरूरत के सहायक उपकरण के लिए सितंबर माह में 1004 दिव्यांग लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसमें से एक हजार दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये गये।;

Update:2023-12-10 12:40 IST

कन्नौज में एक हजार दिव्यांगों को वितरित किये गये उपकरण (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: जिले में दिव्यांगों को उनकी जरूरत के सहायक उपकरण के लिए सितंबर माह में 1004 दिव्यांग लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसमें से आज आयोजित हुए कार्यक्रम में एक हजार दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये गये। जिसमें 403 मोटर चालित तिपहिया साइकिल, 507 सामान्य तिपहिया साइकिल, 70 व्हीलचेयर, 24 कान की मशीन के अलावा बैशाखी और फोल्डिंग चेयर भी दिव्यांगजनों को दी गई हैं।

बताते चलें कि शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में सामाजिक अधिकारिता शिविर के तहत दिव्यांगों को उनकी जरूरत के सहायक उपकरण वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुब्रत पाठक ने मौजूद होकर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह संकल्प लिया है कि सभी दिव्यांगजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। जिससे कोई भी दिव्यांग अपने को असहाय न महसूस करे।

उन्होंने यह भी कहा कि जो दिव्यांगजन इस कार्यक्रम के तहत लाभ पाने से वंचित रह गए हैं उनको भी जल्द ट्राई साइकिल व उपकरण प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक सहित रसूलाबाद विधायक पूनम शंखवार, भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, भाजपा जिला प्रभारी इंद्रपाल पटेल, जिला महामंत्री सौरभ कटियार, रिया शाक्यॉ वरिष्ठ भाजपा नेता आर एस कठेरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News