Kannauj News: धड़ल्ले से चल रहे अवैध नर्सिंग होम, गलत इलाज से युवक की मौत

Kannauj News: जिले में एक के बाद एक गलत इलाज से लोगों की मौत हो रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आंख बंद करके अपने दफ्तरों में बैठे हुए हैं।;

Update:2023-11-07 14:50 IST

कन्नौज में गलत इलाज से युवक की मौत (न्यूजट्रैक)

Kannauj News: जिले में लगातार एक के बाद एक गलत इलाज से लोगों की मौत हो रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आंख बंद करके अपने दफ्तरों में बैठे हुए हैं। आज फिर अवैध अस्पताल संचालक ने एक युवक की जान ले ली। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। कन्नौज जिले में अवैध अस्पताल का संचालन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी से खूब फल-फूल रहा है। वहीं आए दिन लोगों की गलत इलाज से जान जा रही है लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

छिबरामऊ के हसेरन क्षेत्र के रहने वाले नीरज नायक पुत्र राजेंद्र निवासी ढेकापूर्वा को सनी हॉस्पिटल हसेरन में बुखार आने पर भर्ती कराया गया था। वहीं मृतक के भाई का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा इलाज से पहले 15 हजार जमा कर लिए गए थे। इसके बाद डॉक्टर ने सही इलाज नहीं किया। जिससे उसके भाई की मौत हो गई है। मृतक के भाई ने बताया कि जब उनके भाई की हालत में सुधार नहीं हो रहा था।

वह लगातार अपने भाई को अन्य जगह ले जाने के लिए डॉक्टर से कह रहे थे लेकिन अस्पताल संचालक ने उन्हें नहीं जाने दिया। जब उनके भाई की हालत ज्यादा बिगड़ गई तब डॉक्टरों ने उन्हें वहां से ले जाने के लिए कहा। इसके बाद वह अपने भाई को लेकर दिलु नगला स्थित सौ सैया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

वहीं मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार अधिकारियों से अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं। इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। जांच की जा रही है। अस्पताल के रजिस्ट्रेशन की जांच की जा रही है। अगर अवैध तरीके से अस्पताल चलाया जाना पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News