Kannauj News : छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Kannauj News : प्रदेश के कन्नौज जिले में प्रेमजाल में फंसाकर तिर्वा के एक महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा से अवैध संबंध बनाने और उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद उसको जेल भेज दिया है।

Update: 2024-06-11 15:53 GMT

Kannauj News : प्रदेश के कन्नौज जिले में प्रेमजाल में फंसाकर तिर्वा के एक महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा से अवैध संबंध बनाने और उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद उसको जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, ठठिया थाना क्षेत्र के गांव चिंघरवापुर निवासी सतेंद्र नामक युवक ने उपरोक्त थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती को, जो तिर्वा के एक महाविद्यालय की छात्रा भी है, उसे प्रेम जाल में फंसा लिया था। दोनों के बीच काफी समय तक प्रेम-प्रसंग चलता रहा। इसी बीच युवती को यह पता चला कि सतेंद्र ने उसकी जिंदगी से खिलवाड़ किया है और वह अपनी शादी कहीं और करने की फिराक में है। जब इस बारे में युवती ने सतेंद्र से बात की तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया। काफी समय तक प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध बनाने वाले सतेंद्र ने युवती के यह कहने पर कि अगर उसने धोखा किया तो वह पुलिस की मदद लेगी, इस बात पर सतेंद्र ने सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक फोटो भी अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर वायरल कर दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन–फानन पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

पूछताछ के बाद आरोपी को भेजा जेल

मामले की जानकारी जब युवती को हुई तो उसकी छवि को ठेस पहुंची और उसने पुलिस को लिखित शिकायत की। मामला तिर्वा सीओ प्रियंका वाजपेई के संज्ञान में आने के बाद उनके निर्देशन में जांच शुरू हुई। इसके बाद उनके आदेश पर थाना ठठिया पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इस घटना के आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस ने आखिर सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और उससे मामले की पूछताछ की। कई घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने सतेंद्र को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News