Kannauj News: एसपी ने कोतवाली में पुलिस बैरक का किया उद्घाटन, सिपाहियों को मिलेगी सहूलियत

Kannauj News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज थाना कोतवाली कन्नौज में एक रिनोवेटेड बैरिक का उद्घाटन किया गया। यह पूर्व में बहुत जर्जर अवस्था में थी, इसको रिपेयर कराया गया और अब इसको पुलिस कर्मियों द्वारा यूज किया जायेगा।;

Update:2023-12-24 12:48 IST

एसपी ने पुलिस बैरक का किया उद्घाटन (Newstrack)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में कोतवाली सदर में आज यानी रविवार को  पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पुलिस बैरिक का उद्घाटन किया। यह बैरिक पुलिसकर्मियों के लिए जीर्णोद्धार कर पुनः निर्माण कर बनाई गई। जिससे पुलिसकर्मियों के रहने के लिए व्यवस्था हो सके और उनको थाने में ही रूकने की व्यवस्था हो सके, इसके लिए जो जर्जर बैरिक हो गयी को जीर्णोद्धार कराया गया था, उसका ही विधिपूर्वक उद्घाटन किया गया।

रविवार को सुबह 11 बजे के करीब पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर प्रियंका बाजपेई, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी व प्रतिसार निरीक्षक सुखलाल सिंह के साथ कोतवाली सदर में एक जीर्णोद्धार की गई बैरिक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था को देखते हुए यह कार्य कराया गया है, क्योंकि पुलिसकर्मियों को रहने की परेशानी हो रही थी। इसी के चलते अभी और बैरिकों का भी जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिस बैरिक का आज उद्घाटन किया गया है वह बहुत ही जर्जर अवस्था में थी, जिससे उसका जीर्णोद्धार कराकर नई व्यवस्था में शामिल कर आज उसका उद्घाटन किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज थाना कोतवाली कन्नौज में एक रिनोवेटेड बैरिक का उद्घाटन किया गया। यह पूर्व में बहुत जर्जर अवस्था में थी, इसको रिपेयर कराया गया और अब इसको पुलिस कर्मियों द्वारा यूज किया जायेगा और इसी थाने में दो और बैरिकों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। नई बैरिक उनकेलिए उपलब्ध होगी जैसे हमारे जो जवान है उनको रहने की फैसिलिटी उपलब्ध होगी। मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मुझे आशा है कि यह सब कार्यों से यह और बेहतर कार्य करेंगे और जनता की सेवा और अच्छे तरीके से कर पायेंगे।

Tags:    

Similar News