Kannauj News: जलनिगम के बाहर सपाइयों ने दिया धरना, नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन
Kannauj News: जल निगम द्वारा पानी की पाइपलाइन को डालने के लिए के लिए सड़कों को खोद गया लेकिन बाद में सड़कों को दुरूस्त नहीं कराया गया। इसके विरोध में सपाइयों ने जल निगम कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।;
Kannauj News: जनपद के कई ग्रामीण इलाके में जल निगम द्वारा पानी की पाइपलाइन को डालने के लिए के लिए सड़कों को खोद गया लेकिन बाद में सड़कों को दुरूस्त नहीं कराया गया। इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित ठेकेदारों से शिकायत की। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो सपाइयों ने जल निगम कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
हर घर नल योजना के तहत जल निगम द्वारा अंडरग्राउंड पाइप लाइन डलवाने के लिए सड़कों को खुदवाया गया। ऐसे में जब कार्य पूरा हो गया। तो उनको उसी हालत में छोड़ दिया गया। इससे इलाके में गंदगी और बीमारी जैसी समस्या बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने परेशान होकर संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी की। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ग्रामीणों के समर्थन में जल निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
गंदगी के कारण फैल सकती है महामारी
इस दौरान जल निगम अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन देते हुए नवाब सिंह ने बताया कि नगर और शहर में जल निगम पूर्ण रूप से देखा जाए तो भ्रष्टाचार से डूबा हुआ हैं। नगर में जो सीवर लाइन पड़ी थी। वह ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा हैं। सीवर लाइन में लगे ढक्कन पूरी तरह टूट चुके हैं। इससे कभी भी कोई मवेशी या इंसान को खतरा हो सकता है। गंदगी के कारण महामारी फैल रही है।
गांव में जल कर योजना के तहत टंकिया बन रही थी। गांव-गांव पाइप लाइन बिछनी थी। इसे बिछाने के लिए मुश्किल से बनाई गई सड़को को ठेकेदारों ने खुदवा डाला। जबकि ठेकेदारों को मरम्मत कार्य तक का पैसा मिलता हैं। इसके बाद भी उन्होंने पैसा निकालकर सड़कों की मरम्मत नहीं करवाई। इससे आए दिन गड्ढों में पानी भर रहा हैं। इससे जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सत्ता मद में चूर सत्ताधारियों को कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है। नेता ने कहा निगम कार्यालय पहुंचे तो विभागीय कर्मचारी विभाग छोड़कर भाग गए। इस दौरान संजय दुबे, रामवीर कठेरिया, धर्मवीर पाल,पप्पन वाजपेयी, सुरेंद्र कुशवाहा, वीरपाल यादव, सत्येंद्र यादव, मान सिंह, कल्लू शर्मा और अमित मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।