कानपुर देहात: CDO की अध्यक्षता में हुई बैठक, मौजूद हुए ये लोग
मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के वार्डों का आरक्षण पूर्ण करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित समिति के सहयोग से आरक्षण का परीक्षण करायेंगे
कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत, प्रमुख क्षेत्र पंचायत के आरक्षण तय करने हेतु शासन द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2021 को जारी नवीन आरक्षण के संबंध में समस्त सम्बंधित अधिकारियो संग बैठक की गयी। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है की आरक्षण की प्रकिया लगभग पूरी कर ली गयी है। सूचियो को अंतिम रूप दिया जा रहा ताकि समयबध्द तरीके से सूचियो का त्रुटिरहित अनंतिम प्रकाशन कराया जा सके।
ये भी पढ़ें:बैल को नहीं समझ आए कांग्रेसी नेता, नारेबाजी करना पड़ा मंहगा
मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए गए
मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के वार्डों का आरक्षण पूर्ण करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित समिति के सहयोग से आरक्षण का परीक्षण करायेंगे जिसके पश्चात ग्राम पंचायत प्रधान पद आरक्षण करायेंगे। महोदया द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि परीक्षण समय से कराते हुए समिति द्वारा परीक्षण किए गए।
आरक्षण अभिलेखों की प्रति अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी से कराने के पश्चात जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा तैयार आरक्षण को नामित समिति से हस्ताक्षर करवाते हुए दिनांक 2 मार्च एवं 3 मार्च को निर्धारित सीमा के अंतर्गत इसका प्रकाशन कराएं साथी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि त्रुटि रहित आरक्षण प्रकाशन में निष्ठा पूर्वक अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे।
जिलाधिकारी एवं सीडीओ द्वारा विकास भवन के प्रथम तल एवं उपायुक्त स्वत: श्रम रोजगार कार्यालय के विस्तार हेतु फीता काट कार्यालय का किया गया शुभारंभ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा शुभारंभ किया गया
जनपद कानपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की उपस्थिति में विकास भवन के प्रथम तल के विस्तार हेतु अभिलेखागार कक्ष, नजारत स्टोर कक्ष तथा सोशल आडिट कक्ष कार्यालय का फीता काटते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा शुभारंभ किया गयाlविकास भवन के प्रथम तल में दो हाल, दो कक्ष एवं दो शौचालयों का निर्माण कराया गया हैlजिलाधिकारी महोदय द्वारा NRLM के उपायुक्त स्वत: श्रम रोजगार का कक्ष एवं जिला मिशन प्रबंधकों के कक्ष का भी शुभारंभ किया गयाl
ये भी पढ़ें:पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्य सलाहकार के तौर पर जुड़े प्रशांत किशोर, CM ने खुद दी जानकारी
शासन द्वारा अवमुक्त की गयी धनराशि के पश्चात उक्त निर्माण का कार्य अधिशाषी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कानपुर देहात द्वारा कराया गया हैl जिसके पश्चात जिलाधिकारी महोदया द्वारा विकास भवन का भ्रमण किया गया एवं पंचायती राज विभाग से सम्बंधित की जा रही आरक्षण सम्बन्धी प्रक्रिया की भी जानकारी ली गयीlकार्यालय शुभारंभ के अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेl
रिपोर्ट- मनोज सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।