Kanpur Dehat Accident: घने कोहरे के कारण दो नवयुवकों की सड़क हादसे में मौत, एक घायल
Kanpur Dehat News: मौके पर सिकंदरा व डेरापुर पुलिस ने जाकर माहौल को संभालने के साथ दुर्घटना में मरने वाले युवकों के शव को मोर्चरी में रखवाया।;
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के सिकंदरा में घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे मार्ग पर दुर्घटना हुई जिसमें दो नवयुवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई । वही तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया ।
कानपुर देहात में इस समय घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है जिसके चलते थाना सिकंदरा क्षेत्र के डुबकी गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक बाइक पर निकले नवयुवक सूरज पुत्र रामचंद्र उम्र 17 वर्ष उसका साथी भीम पुत्र लालता, अंकित पुत्र केशराम सभी डेरापुर थाना क्षेत्र के चौकी कंधी के रहने वाले हैं। किसी काम से मुंगीसापुर कस्बा गए थे । वापस लौटते समय तहसील सिकंदरा क्षेत्र के डुबकी गांव के पास औरैया की ओर जाने वाली लेन पर बाइक पर सवार होकर तीनों घने कोहरे और सर्दी के कारण नवयुवक खराब खड़े ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराए । इससे नवयुवकों की बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वह तीनों ही नेशनल हाईवे रोड पर गिर पड़े, जिस कारण से वह तीनों किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए । इसमें भीम और अंकित दोनों नवयुवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इनका साथी सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नेशनल हाईवे से एंबुलेंस के द्वारा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मौके पर सिकंदरा व डेरापुर पुलिस ने जाकर माहौल को संभालने के साथ दुर्घटना में मरने वाले युवकों के शव को मोर्चरी में रखवाया है।
कांधी गांव लौट रहे थे युवक
दोनों दिवंगत व घायल डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी गांव निवासी हैं। जो मुंगीसापुर कस्बे से वापस कांधी गांव लौट रहे थे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।