Kanpur News: महिला से 10.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Kanpur News: महिला का कहना है कि उसने काला का पुरवा रामपुर निवासी अशोक सिंह और रावतपुर गांव के अजय सिंह उर्फ ​​चेतन भदौरिया से एक प्लॉट खरीदा था, लेकिन जब वह उस प्लॉट पर निर्माण कार्य कराने पहुंची तो उसे पता चला कि वह प्लॉट किसी और का है।;

Report :  Avanish Kumar
Update:2024-12-20 11:01 IST

महिला से 10.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (newstrack)

Kanpur News: कानपुर के रावतपुर गांव की एक महिला ने दो लोगों पर 10.50 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसने काला का पुरवा रामपुर निवासी अशोक सिंह और रावतपुर गांव के अजय सिंह उर्फ ​​चेतन भदौरिया से एक प्लॉट खरीदा था, लेकिन जब वह उस प्लॉट पर निर्माण कार्य कराने पहुंची तो उसे पता चला कि वह प्लॉट किसी और का है।

प्रियंका सिंह नाम की महिला ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने उससे 10.50 लाख रुपये लिए थे और दूसरे व्यक्ति के प्लॉट का बैनामा करा लिया था। जब महिला ने इसका विरोध किया और पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे 10 लाख रुपये के चेक दिए, जो बाद में बाउंस हो गए। इसके बाद आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।

महिला की शिकायत पर रावतपुर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News