Kanpur Dehat News: नोएडा से कुंभ जा रहे यात्रियों की कार पलटी, 5 घायल 2 की हालत गंभीर
Kanpur Dehat News: कार चालक सौरभ के अनुसार, जैसे ही उनकी कार रसधान फ्लाईओवर के पास पहुंची, पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलट गई और सभी यात्री कार में दब गए।;
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। रसधान फ्लाईओवर पर ग्रेटर नोएडा से प्रयागराज कुंभ जा रहे यात्रियों की कार पलट गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर है।
अज्ञात वाहन के जोरदार टक्कर से पलटी कार
घटना में पुष्कर पांडे, उनकी पत्नी हेमा पांडे, सुमन कुमारी, उनके पति सौरभ शर्मा और अवनीश कुमार घायल हो गए। कार चालक सौरभ के अनुसार, जैसे ही उनकी कार रसधान फ्लाईओवर के पास पहुंची, पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलट गई और सभी यात्री कार में दब गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया। 108 एंबुलेंस द्वारा हेमा और सुमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा ले जाया गया। वहीं पुष्कर, सौरभ और अवनीश को नेशनल हाईवे की एंबुलेंस से सिकंदरा पहुंचाया गया।
पुष्कर और हेमा की स्थिति गंभीर
चिकित्सकों ने पुष्कर और हेमा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी है। इस घटना ने एक बार फिर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले खतरों को रेखांकित किया है।