Kanpur Dehat News: सिकंदरा बार एसोसिएशन में नए नेतृत्व का चुनाव, रमकुमार तिवारी अध्यक्ष , आकाश राजपूत उपाध्यक्ष बने
Kanpur Dehat News: निर्वाचन अधिकारी कुलदीप कुमार यादव की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। विजयी उम्मीदवारों को वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर बधाई दी।;
सिकंदरा बार एसोसिएशन में नए नेतृत्व का चुनाव (photo: social media )
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात की तहसील सिकंदरा तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में रामकुमार तिवारी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रामनाथ यादव को 14 वोटों के अंतर से हराया। कुल 60 वोटों में से तिवारी को 37 और यादव को 23 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर आकाश राजपूत की जीत हुई। उन्होंने 40 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुनील कुमार शर्मा को 17 वोट मिले। तीन वोट नोटा में डाले गए।
निर्वाचन अधिकारी कुलदीप कुमार यादव की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। विजयी उम्मीदवारों को वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर बधाई दी। इनमें आशीष कुमार त्रिपाठी, अशोक शुक्ला, प्रमोद तिवारी, अखिलेश कटिहार समेत कई प्रमुख अधिवक्ता शामिल थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता बताया। उन्होंने अधिवक्ता अमेंडमेंट एक्ट 2025 में प्रस्तावित संशोधनों का विरोध करने की बात कही। दोनों नेताओं ने अधिवक्ताओं के हित में संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।