kanpur Dehat News: होली पर घर जाने वालों की स्टेशन पर भारी भीड़, सीट के लिए कड़ी मशक्कत
kanpur Dehat News: बुधवार शाम चौरी चौरा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-6 पर पहुंची तो उसमें पैर रखने तक की जगह नहीं थी।;
crowd at station of people going home for Holi (Photo: Social Media)
kanpur Dehat News: होली पर घर जाने वाले यात्रियों की गुरुवार को सेंट्रल स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी। हर प्लेटफार्म पर भीड़ थी। स्पेशल ट्रेनों में भी भीड़ के चलते लोगों को सीट के लिए मशक्कत करनी पड़ी। बुधवार शाम चौरी चौरा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर-6 पर पहुंची तो उसमें पैर रखने तक की जगह नहीं थी। लोग दरवाजे पर खड़े यात्रियों को धक्का देकर ट्रेन में चढ़े और कॉरिडोर, दरवाजे और शौचालय के पास खड़े होकर यात्रा की। लगभग हर ट्रेन का यही हाल था।
इन ट्रेनों में लंबी प्रतिक्षा
दिल्ली-हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद और बिहार रूट की ट्रेनों में लोगों को सीट नहीं मिली। वेटिंग लिस्ट कन्फर्म नहीं हुई और तत्काल में भी राहत नहीं मिली। टिकट कन्फर्म नहीं होने पर होली स्पेशल ट्रेनों पर लोड आ गया। इस वजह से इन ट्रेनों में भी यात्रियों ने खड़े होकर यात्रा की। महानंदा, पटना कोटा, जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस, श्रमशक्ति, कालिंदी एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट, सीमांचल, संपर्क क्रांति और गया आनंद विहार समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिली।लोगों को लंबी दूरी की ये ट्रेनें ही पसंद आती हैं।
इस स्टेशन पर रुकेंगी दो स्पेशल
रेलवे प्रशासन ने होली को लेकर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है। आनंद विहार से जोगबनी के लिए ट्रेन 12 व 13 मार्च को चलेगी। जोगबनी से आनंद विहार के लिए ट्रेन 14 व 15 मार्च को खुलेगी। (04074) 13 मार्च को 2.20 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद दोपहर 02.25 बजे खुलेगी और रात 11 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में (04073) 14 मार्च को जोगबनी से खुलेगी और रात 23.40 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। पांच मिनट रुकेगी। अगले दिन सुबह 8.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। जबकि, 13 मार्च को आनंद विहार से खुलने वाली ट्रेन 14 मार्च को दोपहर 2.20 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी वहीं 15 तारीख को जोगबनी से वापसी में यह ट्रेन 23.40 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचेगी।