Kanpur Dehat News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, भाई की मौत, चालक फरार

Kanpur Dehat News: कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक हाथा पाई कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।;

Update:2025-04-11 20:15 IST

 तेज़ रफ़्तार ट्रेक्टर ने साइकल सवार भाई बहन को मारी टक्कर   (photo: social media )

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात मे तेज़ रफ़्तार ट्रेक्टर ने स्कूल से लौट रहे भाई बहन को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मारी। बहन भाई साइकल से नीचे गिर पड़े, उसके बाद बहन की आँखों के सामने ट्रैक्टर चालक ने उसके भाई को ट्रैक्टर से रौद दिया। कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक हाथा पाई कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश मे जुट गयी है।

कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली के सुखमपुर सरकारी विद्यालय से कक्षा 6 का छात्र अंश अपनी बहन कनक के साथ साइकल पर बैठ कर घर जा रहा था। कनक साइकल चला रही थी और अंश पीछे बैठा था। तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार ट्रेक्टर ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। दोनों भाई बहन सड़क पर जा गिरे तभी बहन कनक के सामने ट्रेक्टर चालक ने उसके भाई अंश पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया जिससे अंश की मौके पर ही मौत हो गयी।

 ग्रामीणों ने शव रख लगाया जाम 

मासूम की मौत से पूरे गाँव मे मातम पसर गया। ग्रामीणों ने शव रख कर जाम लगाना चाहां, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी ट्रेक्टर चालक की तलाश कर रही है। 

Tags:    

Similar News