Kanpur Dehat News: राजपुर के इमामों ने वीडियो जारी कर मुस्लिम समुदाय से की शांति बनाए रखने की अपील
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के थाना राजपुर में 14 मार्च को होली और जुम्मे की नमाज एक साथ होने के मद्देनजर मस्जिदों के इमामों ने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है।;
Rajpur Imams released video (Photo: Social Media)
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के थाना राजपुर में 14 मार्च को होली और जुम्मे की नमाज एक साथ होने के मद्देनजर मस्जिदों के इमामों ने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है। नूरी जामा मस्जिद के इमाम हाफिज सैयद इमाम अली और जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद कैफ चिश्ती ने वीडियो जारी किया है।
साफ कपड़ों में मस्जिद आएं
इमामों ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि वे निर्धारित समय पर साफ कपड़ों में मस्जिद आएं। नमाज अदा करने के बाद शांतिपूर्वक अपने घरों को लौट जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से होली मना रहे लोगों के त्योहार में कोई व्यवधान नहीं होगा।
इमामों की अपील
इमामों ने विशेष अपील की है कि यदि होली खेलते समय किसी नमाजी के कपड़ों पर रंग लग जाए, तो इसे एक सामान्य घटना मानकर नजरअंदाज कर दें। किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें। अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
दोनों धर्मगुरुओं ने कहा कि होली और रमजान के त्योहार को आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ मनाएं। इससे क्षेत्र में अमन-चैन और भाईचारा बना रहेगा। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।