Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां, 24 मार्च से 14 अप्रैल तक चलेगा उत्सव अभियान

Kanpur Dehat News: आगामी कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां का उत्सव का अभियान 24 मार्च से 14 अप्रैल 2025 तक चलाया जाएगा। 25 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रभारी विकास मिश्रा को बनाया गया है।;

Update:2025-03-24 17:07 IST

उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां, 24 मार्च से 14 अप्रैल तक चलेगा उत्सव अभियान (Photo- Social Media)

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव अभियान की कार्यशाला हुई। भाजपा की नव नियुक्त जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने पूर्व जिला अध्यक्षों के साथ महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।

आगामी कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियां का उत्सव का अभियान 24 मार्च से 14 अप्रैल 2025 तक चलाया जाएगा। 25 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रभारी विकास मिश्रा को बनाया गया है। लाभार्थी मेला 25 26 एवं 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा वन जिला वन प्रोडक्ट स्टॉल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।


लाभार्थी मेला के संयोजक सौरभ मिश्रा को बनाया गया है घर-घर संपर्क प्रथम चरण अभियान 28 मार्च से 30 मार्च तक चलाया जाएगा कार्यकर्ता गांव में बूथ तक जाकर सरकार की उपलब्धियां का प्रचार करेंगे।

इस कार्यक्रम के प्रभारी राकेश तिवारी को बनाया गया है 6 अप्रैल भाजपा की स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पर झंडा लगाएगी एवं उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी विकास गोष्टी 3 मई को होगी इस कार्यक्रम के प्रभारी बबलू शुक्ला को बनाया गया है बाइक रैली युवा मोर्चा अध्यक्ष परवेश कटियार द्वारा निकाली जाएगी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर सतीश शुक्ला को बनाया गया है महिला जनसंपर्क अभियान की प्रभारी कुसुम लता कटियार को बनाया गया है। 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। इसके प्रभारी नीरज पांडे को बनाया गया है।

जनजन तक पहुंचा सरकार की योजनाओं का लाभ

जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने अपने संबोधन में कहा भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसका मुख्य उद्देश्य अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति की सेवा करना है बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ जनजन तक पहुंचने का काम हमारी डबल इंजन की सरकार कर रही है। निशुल्क राशन वितरण, सभी ग्रामों को बिजली, उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब माता को गैस सिलेंडर गांव में पक्के रोड की कनेक्टिविटी दूरसंचार की कनेक्टिविटी, सभी को पक्के मकान, पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छ लाइन ऑर्डर, रोजगार के नए अवसर, सरकारी नौकरी में जीरो टॉलरेंस के आधार पर भर्ती सहित तमाम योजनाएं हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही है।


सबका साथ सबका विकास

सबका साथ सबका विकास हमारे एजेंडे में है बिना भेदभाव के समान रूप से हम विकास कर रहे हैं इस दौरान कार्यक्रम संयोजक रामजी मिश्रा फूलसिंह कठेरिया पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान डॉक्टर सतीश शुक्ला श्याम सिंह सिसोदिया वंश लाल कटियार मदन पांडे राजेश सचान बबलू शुक्ला शिवबीर भदोरिया सत्यम सिंह चौहान रागिनी भदोरिया ब्लॉक प्रमुख आशीष मिश्रा मीनू तिवारी स्वतंत्र पासवान करुणा शंकर दिवाकर विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे।

Tags:    

Similar News