Kanpur Dehat News: अवैध खनन में लिप्त ग्राम प्रधान विधायक मंत्री का करीबी बताकर थाने से 500 मीटर दूर करवा रहा खनन, प्रशासन मौन

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात की सिकंदरा तहसील के ऊधौपुर रजौली गांव में अवैध खनन का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान हरि सिंह पाल खुद इस अवैध कार्य में शामिल हैं।;

Update:2025-03-05 18:01 IST

Gram Pradhan Involved in Illegal Mining Near Police Station Administration Takes No Action (Photo: Social Media)

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात की सिकंदरा तहसील के ऊधौपुर रजौली गांव में अवैध खनन का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान हरि सिंह पाल खुद इस अवैध कार्य में शामिल हैं। वह थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े अवैध खनन करवा रहे हैं।

खेत में 10 ट्रैक्टर लगाकर अवैध खनन करवा रहे हैं

प्रधान हरि सिंह पाल खुद को क्षेत्रीय विधायक और मंत्री अजित सिंह पाल का करीबी और रिश्तेदार बताते हैं। वह गांव के रहवासी गिरिजेश राजपूत के खेत में 10 ट्रैक्टर लगाकर अवैध खनन करवा रहे हैं। जब भी तहसील प्रशासन या पुलिस का मामला सामने आता है, वह अपने राजनीतिक संबंधों का रौब दिखाते हैं।

सभी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

एक ट्रैक्टर चालक सुरेंद्र ने बताया कि उसे ग्राम प्रधान ने ही खनन के लिए बुलाया था। सूत्रों के अनुसार, प्रधान खुद गांव से एक किलोमीटर पहले बैठकर निगरानी करते हैं। कैमरा देखते ही सभी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। जिला अधिकारी आलोक सिंह अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि ग्राम पंचायत से मिलने वाले धन से संतुष्ट न होने के कारण प्रधान ने अवैध खनन का रास्ता चुना है। एसडीएम शालिनी उत्तम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना यह है कि वास्तव में कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।

Tags:    

Similar News