Kanpur Dehat News: कुंभ से लौट रहे वाहन ने ली महिला की जान
Kanpur Dehat News: नसीरपुर निवासी रश्मि देवी अपनी बहन विमला के बेटे की शादी समारोह से पैदल घर लौट रही थीं। इसी दौरान कुंभ से लौट रही एक इनोवा कार ने उन्हें टक्कर मार दी।;
कुंभ से लौट रहे वाहन ने ली महिला की जान (photo: social media)
Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। नसीरपुर निवासी रश्मि देवी अपनी बहन विमला के बेटे की शादी समारोह से पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान कुंभ से लौट रही एक इनोवा कार ने रश्मि देवी को टक्कर मार दी। रश्मि के पति इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं । जिनकी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगी थी, जिस कारण शादी समारोह में अपनी पत्नी रश्मि के साथ सम्मिलित नहीं हो पाए। रश्मि अकेले ही नसीरपुर घर से शादी समारोह में सम्मिलित हुई थी।
आज मंगलवार को विदा होने के बाद रश्मि देवी कैलाश गेस्ट हाउस से अपने गांव नसीरपुर की ओर जा रही थी। राजपुर की तरफ से आ रही इनोवा कार के चालक को झपकी आने के कारण सड़क किनारे चल रही रश्मि को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रश्मि की मौके पर ही मौत हो गई।
पति की हालत बेहद खराब
राहगीर तुरंत रश्मि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रश्मि के दो छोटे बेटे हर्ष और उत्कर्ष अब मां के साए से महरूम हो गए हैं। उनके पति संजय, जो एक अध्यापक हैं कि हालत भी बेहद खराब है। बहन विमला के घर शादी का माहौल मातम में बदल गया है।
थाना प्रभारी महेश कुमार मौके पर पहुंचे और इनोवा कार के चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।