Kanpur Dehat News: बीजेपी नेताओं ने संगोष्ठी में केंद्रीय बजट को बताया जनकल्याणकारी
Kanpur Dehat News: बीजेपी कानपुर देहात बजट संगोष्ठी बारा टोल प्लाजा पर आयोजित की गई साथ में प्रयागराज से आ रहे श्रद्धालुओं का भोजन भंडारा जो 12 फरवरी से 26 फरवरी तक अनवरत जारी है;
Kanpur Dehat News: भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात बजट संगोष्ठी बारा टोल प्लाजा पर आयोजित की गई साथ में प्रयागराज से आ रहे श्रद्धालुओं का भोजन भंडारा जो 12 फरवरी से 26 फरवरी तक अनवरत जारी है। श्रद्धालियों को भोजन कराया गया एवं व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं को फलाहार एवं गन्ने का रस दिया गया प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सलिल बिश्नोई ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे भंडारे को सराहनीय की उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है।
श्रद्धालुओं को लगातार भोजन कराया जा रहा
कानपुर जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला के नेतृत्व में प्रयागराज से आ रहे श्रद्धालुओं को लगातार भोजन कराया जा रहा है सभी लोग बधाई के पात्र हैं उन्होंने बजट पर बोलते हुए कहा यह बजट आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और नागरिकों के कल्याण को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है इस बजट में कृषि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों को मजबूत करने की रूपरेखा प्रदान की गई है कृषि एमएसएमई निवेश और निर्यात को मुख्य बिंदु रखा गया है अब 12 लाख तक आया करने वालों पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ा दिया गया है ।
दो करोड़ तक ऋण प्रदान करने की योजना शुरू की गई
पहली बार उद्यम करने वाली 5 लाख महिलाओं अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को दो करोड़ तक ऋण प्रदान करने की योजना शुरू की गई है किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से 5 लाख कर दी गई है अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति में वृद्धि की गई है कैंसर अस्पताल के लिए लखनऊ में कल्याण सिंह कैंसर अस्पताल में इलाज की सुविधा प्रदान की गई है चमड़ा उद्योग को बढ़ाने के लिए सरकार ने बजट में अभूतपूर्व वृद्ध की गई है जीवन रक्षक दावों के दाम 75 परसेंट तक घटाये गए हैं।
11 सरकारी मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड किया जा रहा
सात मेडिकल कॉलेज में 432 एमबीबीएस सीटे और 12 मेडिकल कॉलेज में 556 पी जी सीटे बढ़ाने के लिए बजट प्रदान किया गया है 157 स्टेशन उत्तर प्रदेश में अमृत भारत स्टेशनों के रूप में विकसित किया जा रहे हैं 9 बंदे भारत ट्रेन आरंभ की गई है 18 नए हवाई अड्डे का काम जारी है। नए पांच केंद्रीय विद्यालय खोले जा रहे हैं। 11 सरकारी मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड किया जा रहा है नोएडा जेवर में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए कार्य युद्ध स्तर पर जारी है इस बजट में व्यापारी किसान महिलाओं गरीब तबको के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ये रहें मौजूद
यह बजट कल्याणकारी है निश्चित ही जनमानस इस बजट से लाभ प्राप्त करेगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला, राज्य मंत्री अजीत पाल, डॉ सतीश शुक्ला, डॉ. विवेक द्विवेदी, राजेश सचान, राजेंद्र सिंह चौहान, मदन पांडे, बृजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, गुड्डन करुणा, शंकर दिवाकर, रेणुका सचान, इस्लाम कुरैशी, विनय प्रताप सिंह, विकास मिश्रा आदि जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे।