Kanpur Dehat News: चमोली में हुए भूस्खलन में कानपुर देहात के दो भाइयों में से एक की मौत, दूसरा घायल
Kanpur Dehat News: अचानक आए बर्फीले तूफान में दोनों ही भाई फंस गए और भूस्खलन में दब गए। जब तक प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू किया और दबे हुए मजदूरों को बाहर निकलने का काम किया गया तब तक आलोक की मौत हो गई और चंद्रभान घायल हो गया था।;
चमोली में हुए भूस्खलन में कानपुर देहात के दो भाइयों में से एक की मौत (photo: social media )
Kanpur Dehat News: उत्तराखंड के माना चमोली में आए बर्फीले तूफान ने एक परिवार की खुशियां छीन ली। कानपुर देहात के रनिया कर चल के मजरा बिलई के रहने वाले चंद्रभान सिंह यादव काफी समय से चमोली में डंपर चलाता था और अपने घर का भरण पोषण करता था। घर पर उसका भाई आलोक यादव काम की तलाश में घूम रहा था तो चंद्रभान ने अपने भाई को 7 महीने पहले चमोली बुला लिया और दोनों ही भाई साथ में कंडक्टर और ड्राइवर की नौकरी करने लगे। माणा चमोली में जिस दिन बर्फीला तूफान आया था, गाड़ी चलाकर चंदवान और आलोक कंटेनर में ही आराम फरमा रहे थे। अचानक आए बर्फीले तूफान में दोनों ही भाई फंस गए और भूस्खलन में दब गए। जब तक प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू किया और दबे हुए मजदूरों को बाहर निकलने का काम किया गया तब तक आलोक की मौत हो गई और चंद्रभान घायल हो गया था।
परिजनों को दी गयी जानकारी
दोनों के पास से निकले हुए कागजात से पता लगने के बाद घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से घटना की जानकारी चंद्रभान के गांव माजरा बिलई परिजनों को दी गयी। जैसे ही घर पर मौजूद माता माया देवी और पिता शिवपाल को घटना की जानकारी मिली तो उनके पैरों के नीचे से जमीन सरक गई। उनके दो कमाने वाले बेटों में से एक की मौत हो गई वह दूसरा घायल हो गया जो की जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।
उत्तराखंड के अस्पताल में चंद्रभान का इलाज चल रहा
जैसे ही घटना की जानकारी आलोक की बहन सीता और प्रेम वह भाई रामबाण और खेमराज को मिली सब लोग रोने बिलखने लगे। आलोक की शादी नहीं हुई थी लेकिन चंद्रभान की शादी हो चुकी थी। पुलिस ने परिवार को संभाला और उत्तराखंड के चमोली के लिए रवाना कर दिया गया।फिलहाल आलोक की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है। उत्तराखंड के एक अस्पताल में घायल चंद्रभान का इलाज कराया जा रहा है।