UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, कानपुर देहात में बने कुल 79 परीक्षा केंद्र

Kanpur Dehat News: यूपी बोर्ड परीक्षाओं को 11 जोनल मजिस्ट्रेट,12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल व तीसरी आँख की निगरानी में सकुशल शुचिता पूर्ण कराया जायेगा।;

Report :  Manoj Singh
Update:2025-02-24 09:31 IST

UP Board Exam 2025   (photo: social media )

Kanpur Dehat News: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज यही 24 फरवरी से शुरू हो गयी है। जिसमे कानपुर देहात जनपद में कुल 79 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। आज सुबह की पाली में हाई स्कूल के 24311 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

सुबह की पाली में हाई स्कूल हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा कराई जानी है। यूपी बोर्ड परीक्षाओं को 11 जोनल मजिस्ट्रेट,12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल व तीसरी आँख की निगरानी में सकुशल शुचिता पूर्ण कराया जायेगा। जनपद में नकल विहीन परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतज़ामात किए हैं।

परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित

बता दें, परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कैलकुलेटर लेकर जाना पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास कोई भी फ़ोटो स्टेट की दुकाने भी नही खुलेगी। परीक्षा केंद्र के आसपास भीड़भाड़ न एकत्र हो इसको लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस कर्मियों व महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

यूपी बोर्ड परीक्षा का समय

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 मार्च को खत्म होंगी। छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा में निर्धारित समय सीमा के अंदर ही पेपर पूरा करना होगा। बता दें यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 2 शिफ्ट में हो रही हैं , पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच होगी।  

Tags:    

Similar News