Kanpur Dehat News: DM आलोक सिंह की अध्यक्षता में बैठक, औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के निर्देश

Kanpur Dehat News: जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।;

Newstrack :  Newstrack - Network
Update:2025-01-29 16:36 IST
Kanpur Dehat News

DM Alok Singh Meeting instructions to solve problems of industrial area Kanpur Dehat News in Hindi (Photo: Social Media)

  • whatsapp icon

Kanpur Dehat News: जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में रनिया औद्योगिक क्षेत्र के सर्विस रोड से विद्युत पोल हटाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि लगभग सभी पोल हटा दिए गए हैं, लगभग आठ पोल हटाए जाने शेष हैं, जिन्हें एक सप्ताह के अंदर शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सर्विस रोड के पास स्थित विद्युत पोलों पर रेडियम स्टीकर लगाने के निर्देश दिए। रनिया में ओवर ब्रिज के संबंध में बताया गया कि प्रस्ताव मुख्यालय स्तर पर भेज दिया गया है, स्वीकृति के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के संबंध में लोक निर्माण विभाग ने बताया कि प्रस्ताव भेज दिए गए हैं, स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों व नालियों पर अभियान चलाकर गड्ढों को भरने व नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने रनिया में मोबाइल फायर सर्विस वैन तैनात करने के भी निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। उन्होंने कहा कि संयुक्त टीम भेजकर औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित सभी शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाये। उन्होंने जीएम डीआईसी को निर्देश दिये कि उद्यमियों की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर उनका निस्तारण कराया जाये। इसके बाद व्यापारियों द्वारा उठायी गयी विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा की जा रही शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण कराया जाये। बैठक में डिप्टी कमिश्नर राज्य कर ने व्यापारियों को प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कमिश्नर उद्योग मोहम्मद सऊद, एआईजी स्टाम्प, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर सहित सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी, व्यापारी आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News