Kanpur Dehat News: बेरहमी से युवक की गला रेतकर हत्या, परिवार में छाया मातम

Kanpur Dehat News: परिजनों और ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी तत्काल थाना सिकंदरा पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची थाना सिकंदरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।;

Report :  Manoj Singh
Update:2025-01-24 09:07 IST

बेरहमी से युवक की गला रेतकर हत्या   (photo: social media )

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में अपराधियों के हौसले इस प्रकार बुलंद है कि घटना को अंजाम देने के लिए उनके अंदर कानून का ख्वाब भी नहीं रहता है। ताजा मामला कानपुर देहात के थाना सिकंदरा क्षेत्र का है जहां पर हत्यारे ने निर्दयतापूर्वक एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। जैसे ही परिजनों को युवक की हत्या की जानकारी मिली तो मानो उनके पांव के नीचे से जमीन ही सरक गई। इकलौती संतान की इस प्रकार से हत्या उनके लिए रहस्य बनी हुई है।

मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के रोहिणी गांव के मजरा श्यामगढ़ का है जहां के रहने वाले रामविलास राजपूत के इकलौते पुत्र विकास राजपूत का गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर एकांत में धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। पिता रामविलास ने बताया कि बेटे को फोन करके किसी के द्वारा बुलाया गया था, बेटा विकास कुछ देर में लौट के आने की बात कह कर घर से गया था और वापस नहीं आया। काफी देर होने के बाद जब विकास की खोजबीन की गई तो घटनास्थल पर विकास का शव रक्त रंजित हालत में पड़ा हुआ मिला। किसी के द्वारा विकास की गला काटकर हत्या कर दी गई।

शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू

परिजनों और ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी तत्काल थाना सिकंदरा पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची थाना सिकंदरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि पुलिस और परिजनों की मां ने तो अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है कि किन कारणों की वजह से विकास की हत्या की गई है।

फिलहाल पुलिस हर पहलू और एंगल से जांच पड़ताल करने में लगी हुई है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति ने डॉग स्क्वॉड को बुलाकर कत्ल का सुराग लगाने की कोशिश की। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस पिता के शक के घेरे के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News